युवा कुंभ सम्मेलन में पुलवामा घटना को लेकर महामहिम ने जताई नाराजगी

उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित

PRAYAGRAJ: पड़ोसी देश के दुश्मनों ने हमारे सैनिकों को कायराना तरीके से मारा है। देशवासी गुस्से में हैं। सही समय पर दुश्मनों को ऐसा सबस सिखाया जाएगा कि आने वाली पीढि़यां याद रखेंगी। यह बात उपराष्ट्रपति एम। वेंकया नायडू ने शनिवार को कुंभ मेले में अक्षयवट पांडाल में आयोजित युवा कुंभ सम्मेलन के दौरान कही।

देश के इतिहास का पहला अवसर

उपराष्ट्रपति ने कहा कि केवल नारे से देशभक्ति नही होती। इसे लिए देश के सवा सौ करोड़ लोगों को एकजुट होना होगा। अध्यक्षता कर रहे गवर्नर राम नाईक ने कहा कि 15 जनवरी से शुरू हुए कुंभ के साक्षी 19 करोड़ से अधिक श्रद्धालु बन चुके हैं।

दो मिनट के लिए पांडाल में शांति

युवा कुंभ सम्मेलन के दौरान अक्षयवट पंडाल में पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि समर्पित करते हुए बड़ी-बड़ी स्टैंडी रखी गई थी। दोपहर 12.10 बजे जैसे ही उपराष्ट्रपति एम। वेंकया नायडू, प्रदेश के गवर्नर राम नाईक व कैबिनेट मंत्री मंच पर पहुंचे, सामने बैठे कुंभ युवा मित्र, पुलिस मित्र, एनएसएस के स्वयंसेवक व जिला अपराध निरोधक समिति के सदस्य अपनी सीट से उठकर खड़े हो गए। सभी ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

सम्मानित हुए

अमूल्या शर्मा, आलोक सिंह, दीप्ति साही, शोभा पांडेय, आशीष कुमार जायस, नेहा पांडेय, सुनील श्रीवास्तव, विनोद कुमार सिंह, कुलदीप नारायण, बादल व आशुतोष त्रिपाठी, देवम श्रीवास्तव, विपिन कुशवाहा, छाया मिश्रा व सौम्या पांडेय। पुलिस मित्र में आयुषी तिवारी, रिषिका शर्मा, रितेश कुमार, अरूणिमा, पूर्णिमा त्रिपाठी, रंजीत सरोज, संदीप यादव, विकास कुमार, कविता पाल, कल्पना शुक्ला, आदित्य प्रकाश बाजपेई, सुमित केसरवानी, शीतल श्रीवास्तव व मनोज शुक्ला।

नंदी ने किया अभिनंदन

कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति और गवर्नर राम नाईक को पावन संगम का जल अर्पित किया और अंगवस्त्रम् देकर सम्मानित किया। अतिथियों का स्वागत करते हुए श्री गुप्ता ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों को नमन किया। कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी दुश्मनों से खून की एक-एक बूंद का हिसाब लेंगे। सम्मेलन का संचालन डॉ। रंजना त्रिपाठी ने किया।

Posted By: Inextlive