हॉस्टल को बनाया था छिपने का मुफीद अड्डा, पचीस हजार रुपए का था इनाम

कर्नलगंज थाने में दर्ज हैं छह मुकदमे, चार साल से चल रहा था फरार

PRAYAGRAJ: कर्नलगंज पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने गुरुवार को शातिर अपराधी आवेश प्रताप सिंह उर्फ आकाश को दबोच लिया है. उसके पास से पुलिस को एक तमंचा व कारतूस मिला है. वह लूट और हत्या के प्रयास सहित अन्य कई मामलों में करीब चार साल से फरार था. उस पर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था. आवेश कई साल तक हॉस्टल में छिपकर वारदात को अंजाम देता रहा.

एसएसपी ने किया खुलासा

एसएसपी अतुल शर्मा ने गुरुवार को पकड़े गए अपराधी को मीडिया के सामने पेश किया. बताया कि लालापुर थाना क्षेत्र के मानपुर गांव निवासी वीरेंद्र प्रताप सिंह का बेटा आवेश प्रताप लंबे समय से अपराधिक कार्यो में लिप्त था. वह कर्नलगंज इलाके में रहकर लूट, छिनैती, हत्या के प्रयास आदि मामलों में नामजद हुआ. चार साल से पुलिस उसे तलाश रही थी. उस पर इनाम घोषित कर छापामारी की जाने लगी तो वह ताराचंद्र हास्टल में छिप गया. वहां दबिश पड़ी तो निकल भागा. सटीक सूचना पर चिल्ड्रेन अस्पताल के पास से आवेश को दबोच लिया गया. आवेश पर छह मुकदमे कर्नलगंज थाने में ही दर्ज हैं. गिरफ्तारी करने वाली टीम में क्राइम ब्रांच के धर्मेद्र यादव, वृंदावन राय, विजय विक्रम, कर्नलगंज इंस्पेक्टर अनूप सिंह को एसएसपी ने इनाम देने की घोषणा की है.

Posted By: Vijay Pandey