न तो पुलिस की और न ही वंशिका के परिजनों की कहानी कर पा रही लोगों को संतुष्ट

मामले को लेकर दोनों के गांव के साथ ही घटनास्थल झूंसी में तरह-तरह की चल रही चर्चा

ALLAHABAD: झूंसी के न्याय नगर स्थित दुर्गा पूजा पार्क में हुई विजय और वंशिका की मौत लोगों के लिए अनसुलझी पहेली बनकर रह गई है। इस मामले को लेकर विजय के परिजनों के आगे आने के बाद अब कई तरह की चर्चाएं होने लगी हैं। पुलिस की या वंशिका के परिजनों की कहानी अब किसी के गले से नीचे नहीं उतर रही है। मामले को लेकर विजय के परिजनों के आगे आने के बाद एसएसपी ने मामले का आईओ चेंज करने का आश्वासन दिया है। अब देखना ये है कि वे किसे इसकी जांच सौंपते हैं और वह कितनी ईमानदारी से इसकी जांच करता है? क्योंकि उसकी जांच की दिशा ही ये तय करेगी कि आखिर दोनों की मौत स्वत: स्फूर्त गुस्से का नतीजा थी या सोची समझी साजिश के तहत दोनों का कत्ल किया गया?

सूर्खियों में रही ये वारदात

छह सितंबर को हुई यह सनसनीखेज घटना काफी दिनों तक सुर्खियों में रही। मामले की जांच में जुटी पुलिस कई दिनों तक कारण की तलाश में जुटी रही। कुछ दिन पहले पुलिस ने घटना की वजह को स्पष्ट किया। पुलिस ने दावा किया कि विजय यादव और वंशिका सोनी ने कोर्ट में शादी कर रखी थी। अचानक परिजनों ने वंशिका की शादी तय कर दी। यह बात विजय को नागवार गुजरी और उसने न्याय नगर स्थित दुर्गा पूजा पार्क में गोलियों से वंशिका को शूट करने के बाद खुद को गोली मार लिया। वंशिका के परिजनों पर मर्डर कराने का आरोप लगा रहे विजय के भाई का कहना है कि कोर्ट मैरिज तो दोनों की सहमति से हुई होगी? दोनों सहमत थे तो वंशिका शादी तय होने के बाद विजय के साथ भाग भी सकती थी। दोनों सहमत थे तो विजय वंशिका को शूट क्यों करेगा?

लोगों के वे सवाल जिनके जवाब चाहिए

- अब विजय-वंशिका के गांव साथ घटनास्थल झूंसी में चल रही चर्चा, कहीं दोनों की हत्या तो नहीं की गई?

- दोनों के कोर्ट मैरिज की बात वंशिका के परिजनों को पता चलने के बाद कहीं उन्होंने तो नहीं दिया वारदात को अंजाम?

- परिजनों ने वंशिका की शादी तय कर दी होगी। वंशिका शादी के लिए तैयार नहीं हुई होगी और बात बिगड़ गई होगी?

- ऐसे में रसूख को दांव पर लगते देख वंशिका के परिजनों ने कोई प्लान बना लिया होगा?

- दबी जुबान लोग पुलिस की जांच को कटघरे में खड़ा कर रहे कि पुलिस आखिर इस एंगिल पर जांच से कतरा क्यों रही है?

Posted By: Inextlive