-निकाय विस्तार से पंचायतों के विलय होने के कारण सत्ताधारी व विपक्ष के विधायकों ने सरकार को घेरा

देहरादून, विधानसभा सत्र के दौरान सदन में निकायों के सीमा विस्तार का मामला गूंजा। विधायक प्रीतम सिंह पंवार के सवाल के जवाब में पंचायती राज मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि राज्य की कुल 173 ग्राम पंचायतों का वजूद पूर्ण रूप से व 84 ग्राम पंचायतों का आंशिक रूप से खत्म हो गया है। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि ग्राम पंचायतों के विकास की धनराशि रिलीज नहीं हो पा रही है। सरकार को इसका जवाब देना चाहिए। वहीं रायपुर विधायक उमेश शर्मा ने कहा कि दून के 72 ग्राम पंचायतों के विकास के लिए आई धनराशि जिला मुख्यालय में है। संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि इन ग्राम पंचायतों का मामला हाई कोर्ट के विचाराधीन है। इस मसले पर पीठ ने सरकार को निर्देश दिए कि शहरी विकास व पंचायत राज विभाग को आपसी समन्वय से समस्या का समाधान निकालना होगा।

मिल बैठकर करें समस्या का निदान

निकायों में ग्राम पंचायतों के विलय होने के मामले पर सत्ताधारी पार्टी व विपक्ष के विधायक सरकार पर हमलावर रहे। प्रीतम पंवार के जवाब पर पंचायती राज मंत्री ने कहा कि निकायों के परिसीमन से प्रभावित ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन की प्रक्रिया गतिमान है। विधायक सहदेव पुंडीर ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में सेंट्रल होपटाउन ग्राम पंचायत में स्थिति स्पष्ट न होने के कारण कूड़े तक का उठान नहीं हो पा रहा है। इसके बाद सदन में हो-हल्ला शुरू हो गया। मामला गरमाते देख विधानसभा अध्यक्ष ने शहरी विकास व पंचायती विभाग को मिल बैठकर समस्या का समाधान निकालने के निर्देश दिए।

शहरी निकायों में शामिल हुईं ग्राम पंचायतें

जिला---पूर्ण विलीन---आंशिक विलीन

उत्तरकाशी--4--6

टिहरी--2--11

पौड़ी--38--1

चमेाली--6--8

रुद्रप्रयाग--1--0

देहरादून--56--7

हरिद्वार--2--0

ऊधमसिंहनगर--26--18

नैनीताल--25--14

अल्मोड़ा--1--10

पिथौरागढ़--5--1

बागेश्वर--7--4

चंपावत--00--4

----------

कुल--173--84

----------

दून में पूर्ण व आंशिक तौर पर पंचायतों का विलय

डोईवाला में नकरौंदा, नथुवाला, बालावाला, माजरीमाफी, मियांवाला, मोहकमपुर खुर्द, हर्रावाला, ऋषिकेश, वीरपुर खुद, कुआंवाला, चकतुनवाला, अठूरवाला, कान्हरवाला, जौलीग्रांट, घिसरपडी, भानियावाला, डैसवाला व लच्छीवाला शामिल हैं। रायपुर में आमवाला तरला, आशारोड़ी, कालागांव, किरसाली, गुजराडा मानसिंह, डांडा खुदानेवाला, डांडा लखौंड, तरला नागल, नवादा, नत्थनपुर, ननूरखेड़ा, पित्थूवाला, बंजारावाला माफी, बद्रीपुर, भारुवाला ग्रांट, मोथरोवाला, मोहब्बेवाला, मेहूंवाला माफी, रायपुर, लाडपुर, सुंदरवाला, सेवला कलां, सेवला कला खुर्द, हरभजवाला, बरबंसवाला, नेहरूग्राम, हरिपुर व चंद्रबनी खालसा शामिल हैं। सहसपुर में आरकेडिया ग्रांट, कुठालगांव, चंद्रबनी, जोहड़ी गांव, बकराल गांव, मालसी, विजयपुर हाथी बड़कला, विजयपुर गोपीवाला और विकासनगर में बाबूगढ़ व रसूलपुर शामिल हैं।

Posted By: Inextlive