- विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने भराड़ीसैंण में निर्माणाधीन विधानसभा परिसर के कार्यो का लिया जायजा

GAIRSAIN: विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने गैरसैंण के भराड़ीसैंण में निर्माणाधीन विधानसभा परिसर के कार्यो का जायजा लिया। अधिकांश कार्य पूर्ण होने पर उन्होंने परिसर को विधानसभा सत्र के लिए तैयार बताया।

निर्माण कार्यो का किया मुआयना

वेडनसडे को प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा के मुख्य भवन सहित विधायक आवास, ऑफिसर्स हॉस्टल सहित अन्य निर्माण कार्यो का मुआयना किया। उन्होंने कहा कि विधानसभा भवन का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है भविष्य में यहां सत्र आयोजन में कोई दिक्कत नही होगी। निर्माणदायी संस्था एनबीसीसी के अधिकारियों को शीघ्र अवशेष कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। भवन निर्माण कार्य कर रहे बीकेजे कंसट्रक्शन के महाप्रबंधक नरेंद्र लखचौरा को मुख्य भवन के बाहरी दीवार पर प्रदेश सरकार का लोगो बनाने और साथ ही अध्यक्ष की पीठ का भी स्ट्रक्चर कर वहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का चित्र तिरंगे के साथ बनाने के निर्देश भी दिए। विधानसभा अध्यक्ष ने दीवालीखाल में गैरसैंण विकास परिषद से निर्मित सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण कर शीघ्र पानी की व्यवस्था करने की बात कही। इस मौके पर विधानसभा सचिव जगदीश चंद्र, विधायक सुरेन्द्र सिंह नेगी, एसडीएम देवानंद शर्मा, तहसीलदार दर्शन लाल मैठाणी, नरेन्द्र लखचौरा, गंगा सिंह पंवार, पृथ्वी सिंह बिष्ट, बलवीर कठैत, अवतार नेगी, चंदन सिंह बिष्ट सहित तमाम विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। इससे पूर्व गौचर हवाईपट्टी पर बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का चार्टर प्लेन उतरा तो पट्टी पर घूम रहे आवारा पशु व बच्चे खेल रहे थे, ऐसे में विमान उतरने से पूर्व सुरक्षा की व्यापक तैयारियां होनी चाहिए।

Posted By: Inextlive