- विधि आयोग के विधेयक के विरोध में उतरे अधिवक्ता, न्यायिक कार्य से विरत रहकर किया प्रदर्शन

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

विधि आयोग के प्रस्तावित अधिवक्ता अधिनियम (संशोधन) विधेयक 2017 के विरोध में शुक्रवार को वकीलों ने न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर डीएम पोर्टिको पर विधेयक की प्रतियां जलाई। बार काउंसिल ऑफ इंडिया के आह्वान पर वकीलों ने प्रदर्शन किया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत दोपहर बाद सेंट्रल बार भवन पर एकत्रित होकर वकीलों ने जुलूस की शक्ल में कचहरी परिसर में चक्रमण किया और विधेयक के विरोध में जमकर नारेबाजी की। इस क्रम में वकीलों का जुलूस डीएम पोर्टिको पर पहुंचा और विधेयक की प्रतियों को जलाकर अपने गुस्से का इजहार किया। इस दौरान वकीलों ने प्रस्तावित अधिवक्ता अधिनियम को वापस लेने की मांग संबंधी पत्रक अपर जिलाधिकारी नगर को सौंपा। वकीलों का कहना था कि यह विधेयक उनकी अस्मिता एवं स्वतंत्रता को समाप्त करने की विधि आयोग की एक रणनीति का हिस्सा है। इसलिए इसको किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जायेगा। प्रर्दशन करने वालों में सेंट्रल बार के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह प्रिंस, महामंत्री ओमप्रकाश पाण्डेय, बनारस बार के अध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय, महामंत्री आनंद कुमार मिश्र, बार काउंसिल सदस्य अरुण कुमार त्रिपाठी व श्रीनाथ त्रिपाठी, शिवपूजन सिंह गौतम, विवेक सिंह आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive