फिल्‍म 'मुन्‍नाभाई' में बतौर प्रोड्यूसर जुड़े रहे विधु विनोद चोपड़ा आज बॉलीवुड के बड़े-बड़े निर्माताओं में गिने जाते हैं. विधु विनोद चोपड़ा ने अभी तक कई बड़ी फिल्‍मों को प्रोड्यूस किया है. लेकिन इस बार वह लीक से हटकर काम करने चले गए. विधु विनोद इस बार इंग्‍िलश मूवी 'ब्रोकन हॉर्सेज' के साथ फिल्‍म जगत में हलचल मचाने के लिए तैयार हैं. हालांकि यह फिल्‍म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. तो आइए जानें इस फिल्‍म की क्‍या है खासियत....

परिंदा से प्रेरित है यह फिल्म
इस फिल्म की कहानी विधु विनोद चोपड़ा की ही फिल्म 'परिंदा'  से प्रेरित है. इस बार उन्होंने कैरेक्टर और बैकग्राउंड बदला है, लेकिन फिल्म का मेन हिस्सा परिंदा के जैसा ही है. अगर बदलाव की बात करें, तो इसकी स्टोरी विदेशी दर्शकों के हिसाब से रखी गई है. जिसके चलते यह फिल्म अमेरिका और मैक्सिको के बॉर्डर के आसपास की सिचुएशन को दर्शाती है. 'ब्रोकेन हॉर्सेज' मुख्य रूप से विदेशी दर्शकों के बीच विदेशों में रिलीज होगी, लेकिन इसे भारत के भी दर्शक देख सकेगे. बताया जाता है कि विधु विनोद चोपड़ा इसे हिंदी में नहीं लाना चाहते. फिलहाल 'ब्रोकेन हॉर्सेज' को विदेशी दर्शक किस रूप में स्वीकार करते हैं, यह देखना दिलचस्प होगा.



विधु विनोद का सपना हुआ पूरा
कश्मीर के हिंदी मीडियम में डीएवी स्कूल से पढ़ा लड़का आज इंग्िलश फिल्म बना लेगा, यह किसी ने सोचा न था. लेकिन विधु विनोद की लगन और मेहनत आज उनका सपना पूरा कर दिया. डीएवी स्कूल में पढ़ते समय विधु विनोद चोपड़ा ने पढ़ाई के साथ धर्मशिक्षा भी ली. वहीं 8वीं क्लॉस में आने पर उन्होंने अंग्रेजी का एबीसी सीखा. हालांकि विधु खुद कहते हैं, तब सोचा भी नहीं था कि कभी फिल्में बनाऊंगा और इंग्िलश फिल्मों के बारे में सपने में भी नहीं सोचा था. इंग्िलश फिल्म लिखना, प्रोड्यूस करना और डायरेक्ट करना और वह भी वहां के कलाकारों के साथ यह काफी रोमांचक था.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari