एक लंबे समय तक विवादो में रहने वाली फिल्‍म पीकू एक बार फिर से विवादों में फंसती नजर आ रही है. अब इस फिल्‍म के निर्माता निर्देशक को दिल्‍ली हाईकोर्ट की ओर से नोटिस जारी किया गया. हालांकि अदालत ने 22 मई को चीन में रिलीज हुई इस फिल्‍म के प्रदर्शन पर रोक लगाने से मना किया है. फिल्‍म के निर्माता निर्देशक पर हिंदी की किताब फरिश्‍ता के कुछ भाग चुराने का आरोप लगा है.


चार हफ्ते का टाइम दियाजानकारी के मुताबिक बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म पीके के निर्माता विधु विनोद चोपड़ा और निर्माता-निर्देशक राज कुमार हिरानी को हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया. इसके साथ इनकी प्रोडक्शन कंपनियों और पटकथाकार अभिजात जोशी भी इस नोटिस के दायरे में हैं. जिसमें न्यायमूर्ति नाजमी वजीरी ने इस पर सुनवाई की है. जिसमें इन लोगों को नोटिस का जवाब देने के लिए चार हफ्ते का टाइम दिया गया है. हालांकि इस दौरान अदालत ने चीन में प्रदर्शन पर रोक वाली अपील पर कहा कि अब फिल्म के कहीं भी प्रर्दशित होने से नहीं रोका जा सकता है, क्योंकि अब यह फिल्म पूरी दुनिया में रिलीज हो चुकी है.फिल्म लगातार विवादों में घिरी
बताते चलें कि उपन्यासकार कपिल इसापुरी ने इस आरोप लगाया है कि विधुविनोद चोपड़ा और राजकुमार हिरानी ने उनकी कहानी के कुछ खास भाग चुराए हैं. इसके साथ ही नहीं उन्होंने चीन में फिल्म के प्रदर्शन पर भी बैन लगाने की भी बात कही है. इतना ही नहीं याचिका में मांग की गई है कि इस फिल्म की सभी कापियों को जब्त कर लिया जाए. गौरतलब है कि बीते साल 19 दिसंबर को रिलीज हुई यह फिल्म लगातार विवादों में घिरी रही. इस पर धार्मिक विवाद उत्पन्न करने का आरोप लगाकर जगह जगह इसका विरोध हो रहा था. इस फिल्म आमिर खान और अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं.

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Shweta Mishra