RANCHI : विजिलेंस की टीम ने फ्राइडे को गुमला के रायडीह के सप्लाई इंस्पेक्टर कम डिपो मैनेजर रामेश्वर झा को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। राशन डीलर मो असगर ने सप्लाई इंस्पेक्टर पर पांच हजार रुपए घूस मांगने की कंप्लेन विजिलेंस में दर्ज कराई थी। इसके बाद विजिलेंस एसपी विपुल शुक्ला ने डीएसपी मिथिलेश कुमार और इंस्पेक्टर कन्हैया प्रसाद सिंह के नेतृत्व में बनाई गई टीम को रायडीह भेजा। वहां मो असगर ने जैसे ही सप्लाई इंस्पेक्टर रामेश्वर झा के हाथों में घूस के पांच हजार रुपए दिए, विजिलेंस की टीम ने रुपए समेत उन्हें पकड़ लिया।

क्या है मामला?

राशन डीलर मो असगर ने अपने कंप्लेन में कहा था कि सप्लाई इंस्पेक्टर ने सप्लाई वाली अनाज के लिए रेट फिक्स्ड कर दिए थे। इसके तहत बिना तौल के बोरा लेने पर प्रति क्विंटल दस रुपए की डिमांड वे करते थे और तौल कर अनाज का बोरा लेने पर हर क्विंटल के लिए 30 रुपए घूस देने पड़ते थे।

घर पर तलाशी अभियान

विजिलेंस की टीम ने सप्लाई इंस्पेक्टर रामेश्वर झा के ऑफिस और गुमला स्थित आवास पर भी तलाशी अभियान चलाया। इस अभियान में विजिलेंस की टीम ने ईपीएल और बीपीएल कार्ड समेत कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं।

Posted By: Inextlive