वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 'मैन ऑफ द सीरीज' रहे युवा भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे हैं। बुधवार को एक मैच में शॉ के सामने ऐसा तूफानी गेंदबाज आया कि पृथ्वी के हाथ से बल्ला ही छूट गया।

कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में वंडर ब्वॉय बनकर सुर्खियों में आए युवा भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ फिलहाल विजय हजारे ट्रॉफी का हिस्सा हैं। शॉ मुंबई की टीम से खेल रहे हैं उनके साथ रोहित शर्मा भी हैं। बुधवार को मुंबई और हैदराबाद के बीच सेमीफाइनल खेला गया जिसमें शॉ की बल्लेबाजी चर्चा का विषय रही। दरअसल इस मैच में हैदरबाद के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और मुंबई के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। हैदराबाद ने मुंबई के सामने जीत के लिए 247 रन का लक्ष्य रखा था।

pic.twitter.com/oTribPKcjs

— Mushfiqur Fan (@NaaginDance) October 17, 2018


सिराज ने शॉ को किया खूब परेशान
मुंबई की तरफ से ओपनिंग करने आए पृथ्वी शॉ और रोहित शर्मा ने टीम को सधी शुरुआत दिलाई। मुंबई ने 8 ओवर में 55 रन बना लिए थे कि नौवां ओवर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज फेंकने आए। सिराज के सामने पृथ्वी शॉ थे, शॉ की कम हाइट का सिराज ने खूब फायदा उठाया। सिराज की पहली तीन गेंद पृथ्वी शॉ पढ नहीं पाए। ओवर की पहली गेंद पर शॉ बैठकर अपर कट लगाना चाह रहे थे मगर गेंद इतनी तेज थी कि बल्ले के संपर्क में नहीं आई। वहीं दूसरी गेंद इतनी तेज थी कि शॉ ने उसमें बल्ला तो लगाया मगर वह उनके हाथ से छूट गया। तीसरी गेंद सिराज ने धीरे डाली और शॉ चकमा खा गए। इस दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच कुछ कहासुनी भी देखने को मिली।

बाद में शॉ ने भी दिया जवाब

सिराज की शुरुआती तीन गेंदों पर रन न बना पाने का अफसोस शॉ को नहीं हुआ क्योंकि उन्होंने बाकी बची हुई गेंदों पर बड़े हिट लगाकर ओवर बैलेंस कर दिया था। जी हां 4वीं और 5वीं गेंद पर जहां शॉ ने छक्का मारा वहीं 6वीं गेंद को चौके पर भेज दिया। इस तरह 9वें ओवर में शॉ ने 16 रन बनाए और अपना अर्धशतक भी पूरा किया। पृथ्वी शॉ ने 44 गेंदों पर आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 61 रन बनाकर मुंबई को शानदार जीत दिलाई और अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया।
18 साल में पृथ्वी जैसा खेलता है हम उसका 10 परसेंट भी नहीं खेल पाते थे : विराट कोहली
डेब्यू मैच में शतक ठोंकने वाले पृथ्वी शॉ की यह है कमजोरी, जानिए किसने पकड़ी

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari