PATNA/ HAZIPUR : शनिवार सुबह मनुआ गांव के लोग जब शौच के लिए खेत की ओर गए तो शव देखा. यह खबर आग की तरह पूरे गांव में फैल गई. बड़ी संख्या में लोग वहां जुट गए. इसकी सूचना सदर थाने की पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की तो वहां मिला शव वैशाली थाने में तैनात एएसआई अशोक का निकला. आनन-फानन में सारे पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. इसकी सूचना मृतक एएसआई के परिजनों को दी गई. इधर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस लाइन में एसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों ने नम आंखों से अंतिम सलामी दी.


52 दिनों में दो पुलिस पदाधिकारियों की हत्या 

वैशाली जिले में 52 दिनों के अंदर दो पुलिस पदाधिकारियों की हत्या से जिला थर्रा उठा है। इसके पहले 18 नवंबर को लालगंज थाना क्षेत्र के अगरपुर में आक्रोशित भीड़ ने बेलसर ओपी के अध्यक्ष अजीत कुमार की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। इसको अभी लोग भूल भी नहीं पाए थे कि शनिवार तड़के वैशाली थाने के एएसआई अशोक की हत्या कर दी गई। करीब दो वर्ष पूर्व राघोपुर के जुड़ावनपुर में तैनात थानाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस पदाधिकारियों की हत्या से पूरी व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हुए हैं।

Posted By: Inextlive