- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर हुई वारदात

- सैनी गांव में ग्रामीणों ने घेराबंदी कर एक बदमाश को दबोचा

- रिठानी निवासी हैं तीनों बदमाश, बाइक भी चोरी की निकली

इंचौली : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को बदमाशों ने लूट लिया। लूटकर भाग रहे बाइक सवार तीन बदमाशों में से एक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। बदमाश के दो साथी तमंचे से फायर करते हुए भाग गए। पुलिस व ग्रामीणों ने काफी देर तक क्षेत्र में कांबिंग की, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लगा।

यह है घटना

धनपुर गांव निवासी प्रभुदयाल पुत्र श्रीकृष्ण सोमवार दोपहर वह लंच करने के लिए स्वास्थ्य केंद्र से बाहर निकला था। इसी दौरान पीछे से आए पल्सर बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसे रोक लिया। उन्होंने गन प्वाइंट पर लेकर पर्स व मोबाइल फोन लूट लिया। जान से मारने की धमकी देकर बदमाश सैनी गांव की तरफ भाग गए। पीडि़त ने पुलिस कोवारदात की सूचना दी। इसके बाद उसने सैनी गांव निवासी एक परिचित को बदमाशों की सूचना दी। उसी दौरान सैनी गांव में तेज रफ्तार बाइक पर आ रहे बदमाशों को रोकने के लिए एक ग्रामीण ने उन पर डंडे से प्रहार कर दिया। जिससे बदमाश सड़क पर गिर गए। ग्रामीणों ने एक बदमाश को दबोच लिया, लेकिन उसके दो साथी तमंचे से फायरिंग करते हुए गन्ने के खेत में घुस गए। इसी बीच पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस व ग्रामीणों ने घंटों क्षेत्र की खाक छानी, लेकिन बदमाश नहीं मिले। एसओ तेज सिंह यादव ने बताया कि उक्त पल्सर बाइक भी बदमाशों ने लूटी है, जिस पर अंकित नंबर किसी स्पलेंडर बाइक का है। एसओ ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश रोहित पुत्र महावीर निवासी रिठानी को उपचार दिलाने के बाद अदालत के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। बदमाश के दोनों साथी योगेंद्र व सोनू शर्मा भी रिठानी के रहने वाले हैं।

Posted By: Inextlive