द्मड्डठ्ठश्चह्वह्म@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

यन्हृक्कक्त्र: आचार संहिता लागू होने के बाद भी पूरा शहर समाजवादी पार्टी के होर्डिग्स-बैनर से पटा पड़ा है। बीजेपी की नगर इकाई ने यह शिकायत जिला प्रशासन से शुक्रवार को की। भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र मैथानी, विधायक सत्यदेव पचौरी, महामंत्री सुनील बजाज व राकेश तिवारी ने डीएम डॉ। रोशन जैकब को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि आचार संहिता लागू होने के बाद भी सपा पेंशन योजना के फॉर्म दिए जा रहे हैं और शहर भर में जगह-जगह होर्डिग्स लगी हुई हैं। वहीं पार्टी सरकारी एम्बुलेंस योजना के जरिए भी प्रचार कर रही है। इस पर डीएम ने कहा कि वो यह ज्ञापन चुनाव आयोग को भिजवा देंगी, क्योंकि कार्यवाही का अधिकार आयोग को ही है।

Posted By: Inextlive