राशन न मिलने से नाराज ग्रामीणों ने काटा हंगामा

जिलाधिकारी से की समस्या के समाधान की मांग

टूंडला: समय से राशन न मिलने, गांव में व्याप्त समस्याओं का समाधान न होने से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को हंगामा करते हुए जिलाधिकारी से समस्या के समाधान की मांग की।

आधार कार्ड नहीं है ग्रामीणों पर

थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव हेमराजपुर में ग्रामीणों ने सोमवार दोपहर जमकर हंगामा काटा। ग्रामीणों ने राशन डीलर पूरन सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें कई माह से राशन नहीं दिया गया है। कई बार राशन डीलर की शिकायत की, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसके साथ ही गैस कनेक्शन के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है, लेकिन गांव में किसी के भी पास आधार कार्ड नहीं हैं।

एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया

प्रशासन से कई बार गांव में शिविर लगाकर आधार कार्ड बनवाने की मांग की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके साथ ही गांव में स्थित तालाब में गंदा पानी भरा होने के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। ऐसे में तालाब में दवा का छिड़काव कराया जाए। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह में उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह आंदोलन करने को विवश होंगे।

Posted By: Inextlive