यहां साल भर सर्दी गर्मी बरसात और बसंत जैसे बदलते खुशनमा मौसम से भी परेशान होकर उसे कोसने वाले लोग भला यह कैसे समझेंगे कि जहां मौसम नहीं बदलता। वहां जिंदगी कैसी होती है। हम बात कर रहे हैं नॉर्थ और साउथ पोल यानि आर्कटिक और अंटार्कटिका की जहां साल भर बर्फीली सदी अपना कहर बरपाती है। दुनिया के सुदूर छोर पर बसे ये इलाके बर्फ की चादर से ढके खूबसूरत भले ही दिखें लेकिन ये खूबसूरती यहां रहने वालों की साल भर कड़ी परीक्षा लेती है। अमेरिका के फेमस फोटो्ग्राफर क्रिस्टोफर मिशेल ने अपने कैमरे में कैद किए हैं इन इलाकों के ब्‍लैक एण्‍ड व्‍हाइट नजारे जो आपको हैरान कर देंगे।

 


बहुमंजिला इमारत को मात देती साउथ पोल पर यह बर्फ की चट्टान वाकई किसी दूसरी दुनिया मे होने का अहसास कराती है।


क्रिस्टोफर ने अपनी इस खास यात्रा के दौरान ध्रुवीय क्षेत्रों से लेकर सुदूर नॉर्वे तक का सफर किया और दिखाए ऐसे अनदेखे नजारे।


साउथ पोल के इस सुदूर इलाके में टेम्प्रेरी एयरपोर्ट पर ये एरोप्लेन अंटार्कटिका पर मौजूद तमाम एक्सप्लोरर्स को लेने के लिए आया हुआ है।


यहां तो छोटे प्लेंस ही मददगार हैं, लेकिन अगर वो भी बर्फ में जम जाएं तो फिर कौन क्या कर सकता है।
यह भी पढ़ें- कयामत के दिन की घड़ी, ट्रंप के कारण जिसका टाइम घटाया गया

इस बियाबान में सिर छुपाने के लिए ऐसे घर भी बंगले से कम नहीं लगते!
यह भी देखें- दुबई के ये फायर फाइटर्स हवा में उड़कर बुझाते हैं आग!
Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra