Internet आज सिर्फ email या chatting का ही माध्यम नहीं रह गया. यह बिंदास entertainment को promote करने के भी काम आ रहा है. लोगों के लिए platform बन गया है कि अपनी प्रतिभा को साबित कर सकें. Why this Kolaveri Di... इसका सबसे बड़ा और latest example है.


व्हाई दिस कोलावरी डी? यह एक सवाल है कि आखिर इस सांग में ऐसा क्या है जो आज पूरा देश गुनगुना रहा है. वैसे तो हमारे देश में कई सिंगर हैं, हर साल सैकड़ों गाने आते हैं, लेकिन लोग कोलावरी डी के बारे में अपने साथी से यह क्यों पूछते हैं कि तुमने यह गाना सुना क्या. शायद इसका जवाब यह है कि यह वीडियो वायरल बन गया है. और इंटरनेट की दुनिया में धूम मचा रहा है. यही कारण है कि अब तक लगभग दो करोड़ लोग इसे यू ट्यूब पर विजिट कर चुके हैं. इतना ही नहीं दो लाख दस हजार लोग अपने मोबाइल पर इस सांग को डाउनलोड भी कर चुके हैं. यूट्यूब के हेड ऑफ पार्टनर ऑपरेशंस (एशिया पैसिफिक) डेविड मैकडोनल्ड भी मानते हैं इंडिया में इंटरनेट सेलेब का ट्रेंड बढ़ रहा है.



बच्चे क्यूट होते हैं और तारीफ पाने वाले होने के साथ फनी भी होते हैं. बच्चे जहां भी होते हैं लोगों को अपनी तरफ अट्रैक्ट कर लेते हैं. किसी भी वीडियो में इनका होना व्यूअरशिप बढऩे की गारंटी होती है. तो फिर देर किस बात की, अपने वीडियो में एक बच्चे को शामिल कीजिए और लोगों को इसे देखने के लिए आने दीजिए. यू-ट्यूब पर तमाम वीडियो पड़े हैं, जो सिर्फ बच्चों की वजह से सुपरहिट हैं. Create awesome music म्यूजिक बहुत तेजी से लोगों को अपनी तरफ अट्रैक्ट करती है. अगर वीडियो को हिट बनाना है तो फिर इसमें कुछ शानदार म्यूजिक ऐड कीजिए. अगर आप अच्छा गाते या बजाते हैं, तो फिर अपने परफॉर्मेंस का वीडियो बनाइए और उसे अपलोड कर दीजिए. कौन जाने आप अगले जस्टिन बीबर या रेबेका ब्लैक बन जाएं. देहरादून की श्रद्धा शर्मा का एग्जांपल आपके सामने है. Learn some insane dance moves यू-ट्यूब पर सलमान खान के गाने पर सिर्फ अंडरवीयर में शानदार डांसिंग मूव्स करते एक लडक़े को आपने देखा ही होगा. डांसिंग को लेकर भी लोगों में काफी क्रेज देखने को मिलता है. अगर कुछ शानदार मूव्स जानते हैं, या फिर कुछ म्यूजिक के साथ कुछ बढिय़ा तरीके से बॉडी को ट्विस्ट कर सकते हैं तो फिर डांसिंग का वीडियो बनाइए. इस बात के पूरे चांसेज हैं कि आप का वीडियो वायरल हो जाए. Reveal the secrets of apple

दुनिया भर के राज जानना लोगों की फितरत में शामिल है. हाल ही में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल के राज खोलने का दावा किया गया था. इसे बड़े पैमाने पर देखा और शेयर किया गया. तो आप भी अपने अंदर के रिसर्चर को निकालिए और दुनिया के कुछ ऐसे ही रहस्य या राज को सामने लाते हुए वीडियो बना डालिए. Try some stunting अगर आपमें कुछ अनोखा कर गुजरने का साहस है तो फिर आप बड़े पैमाने पर फैन बना सकते हैं. बस अपने इस अनोखे अंदाज को वीडियो के जरिए दुनिया के सामने लाने की जरूरत है. एथलीट्स के अलावा बहुत से     चौंकाने वाले स्टंट्स के वीडियोज खूब देखे और सराहे जाते हैं.

Posted By: Divyanshu Bhard