आॅस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच में शुक्रवार को एक अजीब नजारा देेखने को मिला। इस कंगारु टीम को आॅलआउट करने में पूरी भारतीय टीम गेंदबाजी करने में लग गर्इ।

कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 6 दिसंबर से हो रही। पहला टेस्ट एडीलेड के ओवल मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय टीम इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को कड़ी चुनौती दे सके इसके लिए टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच खेल रही है। शुक्रवार को मैच के तीसरे दिन मैदान पर एक अजीब नजारा देखने को मिला। दरअसल ऑस्ट्रेलिया इलेवन को ऑलआउट करने के लिए पूरी भारतीय टीम गेंदबाजी करने में उतर आई। विराट कोहली से लेकर मुरली विजय तक, सभी बल्लेबाज बतौर गेंदबाज मैदान में उतरे।

10 खिलाड़ियों को करनी पड़ी गेंदबाजी

इस अभ्यास मैच में भारत की पहली पारी में 358 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया इलेवन ने 544 रन बनाए। कंगारु टीम को ऑलआउट करने में भारतीय गेंदबाजों के पसीने छूट गए। इसी से आप समझ सकते हैं कि कोहली जैसे बल्लेबाजों को गेंद हाथ में लेने पड़ी। भारत की तरफ से विकेटकीपर रिषभ पंत को छोड़ बाकी बचे 10 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की। इसमें मोहम्मद शमी, उमेश यादव, इशांत शर्मा, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, हनुमा विहारी, विराट कोहली, मुरली विजय, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव शामिल हैं। इनमें सबसे ज्यादा तीन विकेट मोहम्मद शमी को मिले। वहीं आर अश्विन को दो, उमेश यादव, इशांत शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को एक-एक विकेट मिले।

VIRAT KOHLI bowling! 😍🔥#CAXIvIND pic.twitter.com/lkSkUsya22

— AayusH🇮🇳 (@Cricketician_) 30 November 2018कोहली ने लिया शतकवीर का विकेट
ऑस्ट्रेलिया इलेवन की तरफ से शतकीय पारी खेलने वाले बल्लेबाज नीलसन को आउट करने में जब सभी भारतीय गेंदबाज अफसल रहे। तब कोहली ने गेंद अपने हाथ में ली। विराट ने इस पारी में 7 ओवर फेंके जिसमें 27 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया। यही नहीं विराट ने सबसे बहुमूल्य विकेट अपने नाम किया। उन्होंने शतक लगाने वाले नीलसन का शिकार किया। विराट को गेंदबाजी करते बहुत कम देखा जाता है। इंटरनेशनल मैचों को छोड़ दें तो आईपीएल में वह गेंदबाजी कर चुके हैं।

ऑस्ट्रेलिया में गेंदबाजी करने लगे विराट कोहली, जानें किस एक्शन से करते हैं बाॅलिंग

Ind vs Aus : मैदान से सीधा अस्पताल पहुंचा ये भारतीय धुरंधर, ऑस्ट्रेलिया में अभ्यास मैच के दौरान हुआ घायल

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari