।। विराट कोहली को जन्म-दिन की 'विराट' शुभ कामना ।।


कानपुर। इंडियन क्रिकेट के सुपर स्टार प्लेयर विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 दिन शनिवार को दिल्ली में सूर्य के 16/58/43 इष्टकाल में हुआ। अंक ज्योतिष के अनुसार संयुक्त जन्माँक तैंतिस है, जिसका एकल अंक 6 तथा गुणाँक 9 होता है। 6 की सहयोगी संख्या 9 अति भाग्य शाली है। साथ ही यह शुभ संयोग है कि नामांक भी 33 यानि 6 का ही अंक आता है। यह अंक शुक्र ग्रह का द्योतक है। इस अंक के जातक अपनी उम्र के 18वें वर्ष से ही प्रगति की दिशा में अपना कदम बढ़ा देते हैं।

उम्र के 42वें पड़ाव तक ऐसे ही बढ़ेंगे प्रगति पथ पर


उनकी प्रगति की यह यात्रा जीवन के 42वें वर्ष तक अनवरत चलती रहती है, इसी बीच ये विश्व के उच्चतम कीर्तिमान तक को स्पर्श कर लेते हैं। इस आधार पर यह कहने में संकोच नहीं है कि विराट कोहली का आगामी वर्ष सफलता का माइल-स्टोन साबित होगा, क्योंकि ऐसे जातक जीवन के 28 से 36वें वर्ष तक सफलता के चरमोत्कर्ष तक पहुँच जाते हैं।

वैवाहिक जीवन रहेगा सुखी और सफल


इस अंक के व्यक्ति आकर्षक व्यक्तित्व के धनी होते हुए भी सहज स्वभाव के होते हैं, किन्तु कार्य-क्षेत्र में थोड़ी भी कमी आने पर सहयोगियों से रूष्ट भी जल्दी हो जाते हैं। यद्यपि विराट में यह भाव नहीं है। अपनी योजनाओं को कार्यान्वित करने में इस अंक वाले लोग दृढ़ प्रतिज्ञ, दृढ़ निश्चय रखने वाले एवं हठी होते हैं, क्योंकि ये स्वयं उस कार्य के प्रति समर्पित होते हैं। शुक्र ग्रह से प्रभावित विराट कोहली का वैवाहिक जीवन सुखी एवं समृद्ध होगा। लम्बे समय तक जीवन-साथी का सकारात्मक सहयोग मिलता रहेगा। ऐसे जातक जीवन-साथी को अपनी सफलता का स्रोत मानते हैं।

वर्ल्ड कप 2019 में ग्रह भी करेंगे कोहली का सपोर्टविराट कोहली आगामी वर्ष में सूर्य-बुध की युति के कारण 18अप्रैल 2019से 29 मार्च 2020 के मध्य अति सफल रहेंगे। यह समय इन्हें विश्वकप जिताने में भी सहायक हो सकता है। साथ ही उच्चतम श्रेष्ठ पुरस्कार प्राप्ति का भी पूर्ण योग है। शनि-मंगल के कारण यदि क्रोध आ जाय तो ये विपक्ष को सहन नहीं कर पाते, जो इनके लिए हानिकारक भी हो सकता है।

विराट कोहली के लिए क्या रहेगा शुभ?


शुभ दिन- सोम,बुध एवं शनिवार

शुभ रंग- नीला,गुलाबी एवं गहरा जामुनी

शुभ रत्न- फिरोजा - स्वर्ण में

।।शुभमस्तु।।

ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट

टीम इंडिया में एक कोहली कम था जो दूसरा आ गया, जमकर बना रहा रन

Posted By: Chandramohan Mishra