भारतीय मध्य क्रम के बल्लेबाज़ विराट कोहली को आईसीसी की नियमावली के उल्लंघन का दोषी पाया गया है और इसके लिए उनपर मैच फीस के पचास फ़ीसदी हिस्से का जुर्माना लगाया गया है.

विराट कोहली को दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन सिडनी क्रिकेट मैदान में दर्शकों की तरफ अभद्र इशारे करने का दोषी पाया गया है। कोहली ने ये इशारा तब किया था जब दूसरे दिन के खेल के दौरान भारतीय गेंदबाज़ मैदान पर पिछड़ रहे थे और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ रनों की बौछार लगा रहे थे।

घटना के बाद विराट कोहली और टीम मैनेजर शिवलाल यादव को मैच रेफरी रंजन मडुगले के सामने पेश होना पड़ा जहां विराट ने अपनी गलती मान ली।

सफाईहालांकि विराट कोहली ने टि्वटर पर अपनी सफाई में कहा,''मैं मानता हूं कि क्रिकेटरों को पलट कर जवाब नहीं देना चाहिए लेकिन हम तब क्या करें जब दर्शक आपकी मां और बहन के बारे में ग़लत बातें करें''।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स टीम में कोहली के साथ खेल चुके केविन पीटरसन ने कोहली के साथ सहानुभूति जताते हुए कहा है,''ऑस्ट्रेलिया में तु्म्हारा स्वागत है दोस्त, यहां तो हारने पर दर्शक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को भी बुरा-भला कहने से नहीं चूकते''।

खेल विशेषज्ञों का कहना है कि इस घटना के बाद ऐसा लगता है मानो दोनों देशों के बीच सिडनी में कोई भी टेस्ट मैच बगैर किसी विवाद के पूरा नहीं हो सकता।

वर्ष 2007-2008 में भी भारत के ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान 'मंकीगेट' विवाद ने काफ़ी तूल पकड़ा था जिस कारण टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा रद्द करने के अलावा दोनों देशों के बीच कूटनीतिक समस्यायें भी पैदा हो गई थीं।

Posted By: Inextlive