ICC की ताजा रैंकिंग पर गौर करें तो टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली इस समय दुनिया के नंबर वन बल्‍लेबाज बने हुए हैं। वहीं दूसरी ओर इंग्‍लैंड के खिलाफ T20 सीरीज को जीतने के बाद भारतीय टीम ने एक स्‍थान की छलांग लगाकर खुद को नंबर दो पर कायम रखा है। दोनों की इस पोजिशन को लेकर आइए देखें कैसे हासिल की दोनों ने बढ़त।


विराट नंबर वन बल्लेबाज सबसे पहले बात करते हैं विराट कोहली की। ICC T20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में कोहली ने खुद को नंबर वन की पोजिशन पर कायम रखा है। इस बारे में बता दें कि वह अभी भी ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच से 28 अंक आगे हैं। आरोन इस क्रम में नंबर दो की पोजिशन पर हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल इस क्रम में तीसरे नंबर पर काबिज हैं। टेस्ट बल्लेबाजों में नंबर दो पर कोहली इसके अलावा टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में विराट दूसरे नंबर पर और वनडे में तीसरे नंबर पर गिने जाते हैं। यहां एक बात तो साफ है कि ऐसे में एक बात तो साफ है कि T20 रैंकिंग में विराट सबसे ऊपर तीन पर काबिज एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं। वहीं तीनों प्रारूपों में इस रैंकिंग में वह टॉप 5 में गिने जाते हैं।    


टीम इंडिया ऐसे नंबर दो पर

इसके अलावा टीम इंडिया की रैंकिंग की बात करें तो भारत ने इंग्लैंड से ट्वेंटी-ट्वेंटी मैंचों की सीरीज 2-1 से जीतने के बाद ICC रैंकिंग में अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा है। आपको बता दें कि इस सीरीज को जीतने के बाद टीम इंडिया को एक अंक का फायदा हुआ है। अब टीम के 124 अंक हो गए हैं। इसी के साथ टीम इंडिया ने नंबर वन पर काबिज टीम न्यूजीलैंड से अपने फासले को 5 अंकों के साथ कम कर लिया है। पढ़ें इसे भी : एक तस्वीर में कैद हुई धोनी की चार बड़ी जीत, दिखती है ऐसीन्यूजीलैंड नंबर वन पर ही इस क्रम में बात करें न्यूजीलैंड के अंकों की, तो इसके खाते में 129 अंक आ चुके हैं। इस तरह से देखें तो नंबर वन पर टीम न्यूजीलैंड के बाद 124 अंकों के साथ टीम इंडिया नंबर दो पर काबिज है। इसके बाद 116 अंकों के साथ वर्ल्ड चैंपियन टीम वेस्टइंडीज तीसरे नंबर पर मौजूद है।  पढ़ें इसे भी : इंडियन क्रिकेट के नए सितारे युजवेन्द्र चहल के निजी जीवन की 10 तस्वीरेंटीम इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया से पीछे

इस सीरीज को हारने से महज एक अंक से टीम इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया से पीछे रह गई है। अब इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया से पीछे छठे स्थान पर पहुंच गया है। अंकों में बात करें तो ऑस्ट्रेलिया 115 और इंग्लैंड 114 अंक पर है। इससे साफ है कि दोनों के बीच सिर्फ एक नंबर का फासला है। ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज को 1-2 से हारने का खामियाजा श्रीलंका टीम को भी उठाना पड़ा। 4 अंकों की कमी के साथ श्रीलंका टीम चौथे नंबर पर पहुंच गई है।   पढ़ें इसे भी : विराट कोहली पर ऐसा बोलने के लिए आलिया को मांगनी पड़ी अनुष्का से माफीऐसी है गेंदबाजों की रैंकिंग अब अगर बात करें गेंदबाजों की रैंकिंग की तो इस क्रम में जसप्रीत बुमरा दूसरे नंबर पर काबिज हैं। वहीं इमरान ताहिर इनसे चार अंक पीछे हैं, जबकि आर अश्विन इस क्रम में आठवें पावदान पर हैं। इंडियन टीम के आशीष नेहरा इस क्रम में 24वें नंबर पर काबिज हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma