इंडियन क्रिकेट टीम के टेस्‍ट कप्‍तान विराट कोहली एक बार फिर जबरदस्‍त तरीके से चर्चा में आ गए हैं। खबर है कि इन्‍होंने साल की तीसरी डबल सेंचुरी लगाकर एक बार फिर एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। बता दें कि इनका ये जादू चला इंग्‍लैंड के खिलाफ मुंबई टेस्‍ट के दौरान। इसी कामयाबी के साथ विराट बन गए हैं एक साल में तीन डबल सेंचुरी बनाने वाले पहले इंडियन क्रिकेटर।

तोड़ा मास्टर ब्लास्टर का रिकॉर्ड
यहां बताना जरूरी होगा कि ऐसा करके विराट कोहली ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। दरअसल इससे पहले सचिन ने ही 2004 और 2010 में एक साल में दो डबल सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड बनाया था। वहीं अब विराट कोहली ने उनका भी रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक साल में सबसे ज्यादा डबल सेन्चुरी का नया रिकॉर्ड बना दिया है।
बने दुनिया के पांचवे क्रिकेटर
दिल्ली का ये क्रिकेटर अब अपने इस नए रिकॉर्ड के साथ दुनिया का पांचवां क्रिकेटर बन गया है। इससे पहले इस रिकॉर्ड में माइकल क्लार्क (4), डॉन ब्रैडमैन (3), रिकी पॉन्टिंग (3) और ब्रैंडन मैकुलम (3) का नाम शामिल था। अब इस क्रम में पांचवा नाम विराट कोहली का जुड़ गया है। इसी के साथ अपने 84 साल के इतिहास में किसी भारतीय कप्तान का डबल सेन्चुरी बनाना पहली बार हुआ है।  
पढ़ें इसे भी : विराट कोहली क्यों हुए जाडेजा पर खफा
तोड़ चुके हैं पहले ऐसे भी रिकॉर्ड
फिलहाल अभी सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने वाले विराट कोहली इससे पहले सुनील गावस्कर का भी रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं। याद दिला दें कि बतौर कप्तान गावस्कर ने 1978-79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 732 रन और 1981-82 में इंग्लैंड के खिलाफ 500 रन बनाए थे। इंग्लैंड के खिलाफ विराट मौजूदा सीरीज में 500 का आंकड़ा पार करके गावस्कर की बराबरी पर पहुंच गए हैं।
पढ़ें इसे भी : रविचंद्रन अश्विन ने जवागल श्रीनाथ को पीछे छोड़ा हासिल की एक और उपलब्धि

बने ऐसे 14वें बैट्समैन
अब फाइनली विराट कोहली 4000 टेस्ट रन बनाने वाले 14वें बैट्समेन बन गए हैं। इन्होंने अपनी 89वीं पारी में ये खिताब हासिल किया है। कुल मिलाकर बात करें तो इस नए रिकॉर्ड के साथ विराट 2016 में अपने 1000 रन और अपने कॅरियर में 4000 रन पूरे करने वाले बैट्समेन बन गए हैं।   
पढ़ें इसे भी : अनुष्का के सामने बांहें फैलाकर विराट ने किया जबरदस्त डांस, वीडियो वायरल

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma