टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के लिए 2018 काफी लकी रहा। जाते-जाते विराट ने मेलबर्न टेस्ट में जीत हासिल कर ली जिसके चलते नए साल की खुशियां उनको दोगुनी हो गर्इं। विराट नए साल का जश्न अपनी पत्नी अनुष्क शर्मा के साथ मनाएंगे। इसका खुलासा खुद उन्होंने किया।

कानपुर। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट जीतने के बाद विराट कोहली अब पूरी तरह से नए साल के जश्न में डूबने वाले हैं। इस सेलीब्रेशन में उनका साथ देंगी बेटरहाॅफ अनुष्का शर्मा। शनिवार को कोहली ने जाते-जाते फैंस को खबर दी कि वह आने वाले साल का पहला दिन पत्नी अनुष्का के साथ सेलीब्रेट करेंगे। विराट ने अपने अफिशल इंस्टाग्राम पर अनुष्का के साथ एक सेल्फी पोस्ट की जिसमें लिखा, 'सिडनी रवाना होते हुए, नए साल की रात सिर्फ और सिर्फ मेरी अनुष्का के साथ।' यानी इतना तय है कि नया साल कोहली अपने साथी खिलाड़ियों की बजाए पत्नी के साथ मनाने जा रहे।

View this post on InstagramOff to sydney. Looking forward to the new years eve with my one and only ❤️❤️✈️😎. @anushkasharma

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on Dec 30, 2018 at 6:17pm PST



भारत सीरीज में 2-1 से आगे

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मेलबर्न में खेला गया। इस बाॅक्सिंग डे टेस्ट में भारत ने आखिरी दिन मेजबान कंगारुओं को 137 रन से हरा दिया। विराट कोहली की कप्तानी में भारत अब इस सीरीज में 2-1 से आगे हो गया। मेलबर्न टेस्ट जीतकर कप्तान कोहली ने एक और रिकाॅर्ड अपने नाम कर लिया। विराट अब विदेशी जमीं पर सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाले संयुक्त रूप से पहले कप्तान बन गए। विराट के नाम अब विदेशों में 11 टेस्ट जीत हो गईं वहीं उनके साथ पहले नंबर पर मौजूद पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने भी 11 टेस्ट जीत दर्ज की थी।
कोहली इस साल जीते इतने टेस्ट
विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने श्रीलंका में सर्वाधिक पांच जबकि वेस्टइंडीज में दो मैच जीते। इसके अलावा उनकी अगुआई में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में एक-एक मैच में जीत हासिल की। मगर मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर विराट ने दो टेस्ट जीतकर इतिहास रच दिया। इस तरह विराट का विदेशी जमीं पर टेस्ट जीत का आंकड़ा 11 तक पहुंच गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट को अभी एक टेस्ट और खेलना है। अगर यह मैच भी कोहली जीत गए तो वह गांगुली का रिकाॅर्ड तोड़ते हुए विदेश में सबसे ज्यादा सफल होने वाले भारतीय कप्तान बन जाएंगे।

कोहली ने कहा- बुमराह ऐसे गेंदबाज हैं जिनका सामना मैं भी नहीं कर सकता

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari