भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी-20 मैच आज मैनचेस्टर में खेला जाएगा।


इंग्लैंड के खिलाड़ियों से हुई दोस्तीमैनचेस्टर (पीटीआई)। मंगलवार को भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज शुरु होने से एक दिन पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के प्लेयर्स को लेकर बड़ी बात कही है। विराट का मानना है कि आईपीएल खेलने से हमारे और इंग्लिश खिलाड़ियों के बीच जो दूरी थी वो कम हुई है। विराट ने आगे कहा, 'किन्हीं भी दो टीमों के बीच अच्छे रिश्ते बनने की वजह आईपीएल है। जब कोई विदेशी खिलाड़ी महीनों तक साथ में खेलता है तो उनसे जुड़ाव खुद ब खुद हो जाता है। आईपीएल 2018 ने भारत और इंग्लैंड के क्रिकेटरों को मेल-जोल बढ़ाया है। मैंने सुना है कि और भी इंग्लिश खिलाड़ी हैं जो इस लीग से जुड़ना चाहते हैं। आईपीएल ने ही खिलाड़ियों के बीच जो दूरियां थी उनको काफी हद तक कम किया है।'बटलर की बैटिंग से प्रभावित हैं भारतीय कप्तान


आपको बता दें कि इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर का आईपीएल 2018 में खूब बल्ला चला था। इस पर विराट ने कहा, 'मैं जोस के प्रदर्शन से बिल्कुल भी आश्चर्यचकित नहीं हूं। पिछले काफी समय से हम उसकी प्रतिभा से अवगत थे। आईपीएल के मौजूदा सीजन में राजस्थान की तरफ से खेलते हुए बटलर को एक बेहतरीन अवसर मिला और उसने इसका फायदा भी उठाया। खासतौर से जब वह ओपनिंग करने आया तो उसने इसे बहुत इंज्वॉय किया। उसे खेलते हुए देखना मुझे अच्छा लगा। एक बार जब आपको लय मिल जाती है तो हर बल्लेबाज उसका फायदा उठाना चाहता है, बटलर भी यही करता है।' यही नहीं विराट ने अपनी आरसीबी टीम में शामिल इंग्लिश क्रिकेटर क्रिस वोक्स और मोईन अली का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि, हम सबने साथ में काफी अच्छा समय बिताया।कोहली के सामने विराट चुनौती

भारत के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत मंगलवार को टी-20 मुकाबले के साथ हो रही है। भारत और इंग्लैंड के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस रोमांचक मुकाबले के लिए तैयार हैं। भारत ने हाल ही में आयरलैंड को टी-20 में 2-0 से मात दी है। ऐसे में टीम इंडिया जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी, मगर भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए यह दौरान आसान नहीं होने वाला है। इंग्लैंड में आज तक भारत कोई टी-20 इंटरनेशनल मैच नहीं जीता है ऐसे में कोहली के ऊपर बतौर कप्तान टीम को जीत दिलाने की अतिरिक्त जिम्मेदारी होगी। न सिर्फ बल्लेबाजी बल्कि कप्तानी में भी कोहली को कुछ नए प्लॉन के साथ मैदान में उतरना होगा।इंग्लैंड में कोई भी भारतीय कप्तान आज तक नहीं जिता पाया एक भी टी-20, अब कोहली की बारीभारत का यह दिग्गज गेंदबाज घर खर्च चलाने के लिए विदेश जाकर ट्रक चलाने वाला था

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari