आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली पूर्व कप्तान एमएस धोनी के फैन हो गए। कोहली का मानना है कि भारतीय टीम के लिए धोनी जितना जुझारू खिलाड़ी आैर कोर्इ नहीं।


मेलबर्न (पीटीआई)। पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी की मैच विनिंग पारी के बाद कप्तान विराट कोहली उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। विराट का मानना है, धोनी भारतीय टीम के लिए जितने जुझारु हैं उतना कोई अन्य खिलाड़ी नहीं। बता दें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में धोनी की धीमी बल्लेबाजी की काफी आलोचना हुई थी। मगर उसके बाद बाकी दो मैचों में धोनी ने शानदार बैटिंग कर भारत को जीत दिलाकर आलोचकों का मुंह बंद कर दिया। धोनी जितना कमिटमेंट किसी में नहीं


माही की इस लाजवाब बैटिंग को देख कप्तान विराट कोहली काफी खुश हैं। मैच के बाद उन्होंने कहा, 'बतौर टीम हम धोनी के प्रदर्शन से काफी खुश हैं। माही का रन बनाना काफी जरूरी था। धोनी का कांफिडेंस वापस आना टीम के लिए अच्छा संकेत है। खासतौर से तब जब आपने काफी समय से इंटरनेशनल क्रिकेट न खेला हो।' बता दें धोनी पिछले कुछ महीनों से क्रिकेट से दूर थे। विराट आगे कहते हैं, 'इस दौरान धोनी को लेकर काफी बातें हुईं। मगर हमें पता है धोनी टीम इंडिया के जितने कमिटमेंट है दूसरा खिलाड़ी नहीं। ऐसे में हमें चाहिए कि माही को जगह दें ताकि वह टीम इंडिया के लिए और शानदार पारी खेल सकें।'पांचवां नंबर है माही कापिछले तीन मैचों में लगातार तीन हाॅफसेंचुरी जड़ने वाले एमएस धोनी के लिए कौन सा बैटिंग नंबर सही है। इसके जवाब में विराट ने कहा, 'मेरी नजर में धोनी के लिए पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करना सबसे परफेक्ट है। धोनी ने 2016 में चौथे नंबर पर आकर भी बल्लेबाजी की थी। उसके बाद वह कभी पांचवें तो कभी छठे नंबर पर आते थे। मगर अब लगता है उनके लिए पांचवां नंबर फिट बैठता है। एडीलेड वनडे में हम देख चुके हैं वह इस नंबर पर काफी कंफर्टेबल रहते हैं। वह मैच की जरूरत के हिसाब से अपने खेल में बदलाव कर लेते हैं।'एमएस धोनी बने खेवनहार

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2019 की काफी धमाकेदार शुरुआत की है। ऑस्ट्रेलिया में भारत की पहली वनडे सीरीज जीत के वह बड़े नायक रहे। आपको जानकर हैरानी होगी कि धोनी ने इस सीरीज में विराट कोहली से ज्यादा रन बनाए हैं। उनके बल्ले से तीन अर्धशतक सहित कुल 193 रन निकले। जबकि कोहली एक शतक सहित सिर्फ 153 रन बना पाए। यही नहीं इस सीरीज में माही भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने। धोनी ने भारत को पहले एडीलेड और फिर मेलबर्न में जीत दिलाई।

इन 5 खिलाड़ियों के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पहली बार जीती वनडे सीरीजभारत पहली मेहमान टीम है जिसने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर पर नहीं जीतने दी एक भी सीरीज

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari