आईपीएल 11 में आरसीबी की कप्‍तानी कर रहे विराट कोहली ने मंगलवार को साथी खिलाड़ी मोहम्‍मद सिराज के घर बिरयानी पार्टी की। इसका वीडियो भी सामने आया है।

विराट कोहली की बिरयानी पार्टी
कानपुर। मंगलवार को विराट कोहली की टीम आरसीबी हैदराबाद में थी। यहां बैंगलोर और हैदराबाद के बीच आईपीएल 11 का 39वां मुकाबला खेला गया। यह मैच भले ही विराट कोहली हार गए हों, मगर मैच से पहले हैदराबाद में उनकी बिरयानी पार्टी जरूर चर्चा में है। जी हां विराट अपनी टीम के साथी खिलाड़ी मोहम्मद सिराज के घर बिरयानी खाने पहुंचे थे। कोहली के साथ युजवेंद्र चहल, पार्थिव पटेल व टीम के अन्य साथी खिलाड़ी भी थे। सभी ने जमकर बिरयानी पार्टी की। वैसे विराट अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहते हैं मगर सिराज द्वारा दिए गए न्यौते को वह ठुकरा न सके और आरसीबी की पलटन लेकर पार्टी करने घर पहुंच गए।

@virat.kohli and team having dinner at M.siraj's house last night 😇❤️ . #viratkohli

A post shared by BleedKohlism2.0🔵 (@bleedingkohlism) on May 6, 2018 at 5:30pm PDT



2 घंटे रुके सिराज के घर

कोहली दोपहर को प्रैक्टिस सेशन पूरा करते ही हैदराबाद स्थित सिराज के घर आ गए। कोहली ने यहां करीब 2 घंटे बिताए। पहले इन खिलाड़ियों ने बिरयानी खाई और फिर खूब मस्ती की। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, कोहली सोफे में बैठकर हाथ में प्लेट पकड़े हुए हैं और बड़े चाव से बिरयानी खा रहे हैं। कोहली के बगल में पार्थिव पटेल बैठे हैं।

ALHUMDULILLAH!!! It was an honour for me and my Family to welcome you all😇😇 Thanks a lot for taking out your precious time and joining us at place for dinner 😍😍 It really means a lot😘😍😗

A post shared by Mohammed Siraj (@mohammedsirajofficial) on May 7, 2018 at 4:12am PDT


सिराज ने इंस्टाग्राम पर लिखा इमोशनल मैसेज
विराट कोहली के घर आने पर मोहम्मद सिराज को काफी खुशी हुई। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, 'यह मेरे और परिवार के लिए सम्मान की बात रही कि आप सभी मेरे घर डिनर करने आए। इस दिन को यादगार बनाने के लिए आप सभी का शुक्रिया।' आपको बता दें कि मोहम्मद सिराज भारत के तेज गेंदबाज हैं, इस साल आईपीएल नीलामी में बैंगलोर की टीम ने उन्हें 2.6 करोड़ रुपये में खरीदा है।

टेस्ट में कोहली की जगह ले सकता है ये खिलाड़ी, IPL में हैं जबर्दस्त फॉर्म जारी

21वीं सदी में जन्में पहले इंटरनेशनल क्रिकेटर ने पंजाब को दिलाई जीत, गेल से दोगुनी कीमत में बिका था

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari