वीरधवल खाड़े बुधवार को लंदन ओलंपिक गेम्स के लिए क्वालीफाई करने वाले दूसरे इंडियन स्विमर बन गए.


उन्होंने शंघाई में चल रही फिना वल्र्ड चैंपियनशिप में 100 मीटर फ्रीस्टाइल में 50.34 सेकेंड का समय लेकर लंदन ओलंपिक्स में जाने का अपना सपना पूरा किया. खाड़े से पहले संदीप सेजवाल 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में लंदन ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं. 41वें स्थान पर रहे खाड़े हीट नौ में पूल में उतरे. वह सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाए, लेकिन क्वालीफाईंग मार्क पार करने में सफल रहे. उन्होंने 50 मीटर की दूरी 24.08 सेकेंड में पूरी की थी. वह 105 पार्टिसिपेंट्स में 41वें स्थान पर रहे. शरत गायकवाड़ ने भी 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक इवेंट में लंदन पैरालम्पिक गेम्स के लिए क्वालीफाई कर लिया है.

Posted By: Kushal Mishra