ABVP ने मार्च निकालकर जताया विरोध

क्रासर--

राष्ट्रदोह के आरोपी को एक कार्यक्रम में चीफ गेस्ट बनाए जाने के विवाद की आंच पहुंची बनारस तक

क्ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब

राष्ट्रदोह के आरोपी उमर खालिद को एक कार्यक्रम में चीफ गेस्ट बनाए जाने के बाद उपजे विवाद की आंच बनारस तक पहुंच गयी है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की ओर से गुरुवार को बीएचयू कैंपस स्थित विश्वनाथ मंदिर से लंका गेट तक विरोध मार्च निकाला गया। बीएचयू इकाई के अध्यक्ष चक्रपाणि ओझा के नेतृत्व में निकले मार्च में जमकर नारेबाजी भी हुई। इसमें शामिल स्टूडेंट्स ने कहा कि देश सर्वोपरि है। किसी को देशभक्ति के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। जोर दिया कि हम सभी को मिलकर देश विरोधी ताकतों को पनपने से रोकना होगा। इस मौके पर शैलेंद्र सिंह, पतंजलि पांडेय, अम‌र्त्य उपाध्याय, मयंक मिश्रा आदि मौजूद थे।

वहीं भगत सिंह छात्र मोर्चा के सदस्यों ने भी शाम में लंका गेट से रविदास गेट तक विरोध मार्च निकाला। सदस्यों का कहना था कि जिस तरह से परिसर में इन दिनों राजनीति हो रही है, वह गलत है। राजनीति के चलते ही परिसर को हमेशा छावनी में तब्दील करना पड़ रहा है। मांग की कि जल्द इस पर रोक लगनी चाहिए।

Posted By: Inextlive