रैगिंग के नाम पर एक बार फ‍िर यौन उत्‍पीड़न का मामला सामने आया है. मामला देश भर में मशहूर विश्‍वभारती विश्वविद्यालय का है. आरोप है कि तीन सीनियर छात्रों ने कालेज में पढने वाली सिक्‍िकम की एक लड़की के साथ यौन उत्‍पीड़न किया है.


पिता का आरोपकोलकाता के शांति निकेतन में पढ़ने वाली इस छात्रा के पिता ने आरोप लगाया है कि आठ अगस्त को शांति निकेतन पोस्ट ऑफिस मोड़ के पास तीन सीनियर छात्रों ने उनकी बेटी को गाड़ी में ले जाकर उसका यौन उत्पीड़न किया और आपत्तिजनक तस्वीरें लेकर अब तीनों उसे एमएमएस के नाम पर ब्लैकमेल कर रहे हैं.

नहीं हो रही कोई कार्रवाई पीडि़ता का आरोप है कि कॉलेज प्रबंधन के पास शिकायत करने के 48 घंटे बीत चुके हैं. इसके बाद भी प्रबंधन की ओर से पुलिस तक शिकायत नहीं पहुंचाई जा रही,  न ही तो कॉलेज प्रबंधन की ओर से छात्रों के खिलाफ कोई कार्रवाई की जा रही है. अब पीड़िता के पिता ने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की आवाज उठाई है.छात्रा कर चुकी है आत्महत्या का प्रयास
घटना 8 अगस्त की है. छात्रों ने लड़की के साथ पहले तो रैगिंग की. उसके बाद उसके साथ बदसलूकी की. वारदात के बाद लड़की इतने सदमे में थी कि उसने आत्महत्या तक करने की कोशिश की. इसके बाद उसके माता-पिता को पता चलने के पर पूरा मामले सामने आया.टीचर्स ने भी पल्ला झाड़ा


छात्रा का आरोप है कि शिकायत करने के बाद कुछ टीचर्स ने तीनों छात्रों का फोन भी चेक किया और साफ साफ मना कर दिया कि तीनों के फोन पर ऐसी कोई आपत्तिजनक फोटो या पिक्चर नहीं है. हालांकि टीचर्स ने यह भ्ाी कहा कि उनको फोन का डाटा कार्ड नहीं मिला है जिससे पिक्चर्स खत्म की जा सकती.

Posted By: Ruchi D Sharma