- छोटे बड़े कारखानों से लेकर कई संस्थानों में भी हुआ पूजन

- सिटी के अलग-अलग स्थानों पर हुए विविध आयोजन

ALLAHABAD: देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा पूजा वेडनसडे को सिटी में धूमधाम से आयोजित हुई। इस मौके पर सिटी के सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों, कारखानों में विधि विधान से देव शिल्पी की आराधना की गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की। विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर छोटी व बड़ी दुकानों में भी भगवान विश्वकर्मा का पूजन करके लोगों ने भगवान का आशीर्वाद ग्रहण किया।

भव्य शोभा यात्रा का आयोजन

भगवान विश्वकर्मा पूजा के मौके पर सिटी में भव्य शोभा यात्रा भी निकाली गई। विश्वकर्मा एकीकरण अभियान के अन्तर्गत निकाली गई शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। शोभा यात्रा के दौरान अभियान प्रमुख जेएन विश्वकर्मा ने अभियान ध्वज दिखाकर यात्रा का आरम्भ किया। इसके बाद शोभा यात्रा अल्लापुर मार्केट से होते हुए लेबर चौराहा, बालसन चौराहा, आनंद भवन, यूनिवर्सिटी रोड, कचहरी, पुलिस लाइन, धोबी घाट, सुभाष चौराहा, सिविल लाइंस, मेडिकल चौराहा, रामबाग से होते हुए कीडगंज स्थित विश्वकर्मा मंदिर पर समाप्त हुई। यात्रा में दो पहिया व चार पहिया वाहन से भी लोग शामिल हुए। बीबीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में भी भगवान विश्वकर्मा का पूजन समारोह पूरी श्रद्धा के साथ आयोजित हुआ। इस मौके पर प्रबंधन मंडल के मेंबर्स, निदेशकगण, सभी डिपार्टमेंट के एचओडी, टीचर्स व स्टूडेंट्स मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive