Jamshedpur: इंडस्ट्रीयल एंड स्टील सिटी जमशेदपुर में विश्वकर्मा पूजा का विशेष इंर्पोटेंस है. विश्वकर्मा पूजा में सिटी में करीब पांच करोड़ की मिठाइयां बिक जाती हैं. जमशेदपुर चैंबर ऑफ कामर्स के प्रेसिडेंट मोहन लाल अग्रवाल ने कहा कि किसी भी अन्य पूजा से सबसे ज्यादा मिठाई की बिक्री विश्वकर्मा पूजा में होती है. एप्रॉक्सिमेट पांच करोड़ की मिठाई की बिक्री हो जाती है.

अच्छा रहा मार्केट
बिष्टुपुर स्थित गंगोर स्वीट्स के मैनेजर रामलला सिंह ने बताया कि इस बार मार्केट काफी अच्छा रहा। महंगाई के असर के बावजूद कंजप्शन काफी ज्यादा रहा। उन्होंने बताया कि सिटी में विश्वकर्मा पूजा में करीब 4.5 से लेकर 5 करोड़ रुपये की मिठाइयां बिकीं। इसके अलावा तमाम गिफ्ट्स शॉप में भी काफी अच्छा कारोबार हुआ। साकची स्थित एक गिफ्ट शॉप के ओनर राजेश ने बताया कि विश्वकर्मा पूजा के ओकेजन पर ज्यादातर कंपनीज और फर्म अपने इंप्लाइज को गिफ्ट्स डिस्ट्रीब्यूट करते हैं। इसके लिए हम लोगों के पास कई बड़े ऑर्डर्स आते हैं।

15 सौ छोटी बड़ी कंपनियों में धूमधाम से होती है पूजा
सिटी और आस पास (आयडा) के एप्रॉक्सिमेट 15 सौ कंपनियों में विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनायी जाती है.  इन कंपनियों में 2 लाख से ज्यादा लेबर है। विश्वकर्मा पूजा में इम्प्लॉयर अपने स्टॉफ को खुश करने के लिए स्पेशल मिठाई की पैकेट गिफ्ट करता है।

पंडितों की हुई crisis
विश्वकर्मा पूजा के चलते सिटी में पंडितों की क्राइसिस हो गई है। पंडित प्रकाश कुमार ने बताया कि विश्वकर्मा पूजा के लिए कई दिन पहले से ही एडवांस बुकिंग हो जाती है। इसलिए मौके पर जल्दी पंडित नहीं मिल पाते। इस मौके पर मंदिरों में भी पूजा का आयोजन होगा।

'पूजा में मिठाई की सबसे ज्ज्यादा डिमांड रहती है। इसके लिए एक वीक पहले से ही दुकानदार लग जाते हैं। विश्वकर्मा पूजा में पांच करोड़ से
ज्यादा की मिठाई बिक जाती है.'   
-मोहन लाल अग्रवाल, प्रेसिडेंट, जमशेदपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स

Report by: jamshedpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive