Varanasi: जिला जेल में गुरुवार को पुलिस ने मुलाकातियों की औचक जांच की. इस जांच में पुलिस के हत्थे एक दर्जन ऐसे मुलाकाती चढ़ गए जो नियमों को दरकिनार कर मुलाकात करने के अलावा फर्जी दस्तावेज का यूज कर मुलाकात करने पहुंचे थे. पुलिस के हत्थे चढ़े कुछ मुलाकातियों में कई जेल में बंद भू माफिया अमीरचंद पटेल से मिलने पहुंचे थे. पुलिस पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

 

पहले से डाल दिया जाल

गुरुवार की दोपहर एसपी सिटी राहुल राज, एसपी क्राइम कमलेश दीक्षित, एसपीआरए, कैंट इंस्पेक्टर और सीओ कैंट अचानक जिला जेल पहुंच गए। जेल पहुंचने के बाद एसपी सिटी के निर्देश पर जेल के मेन गेट पर पुलिस मुस्तैद हो गई। पुलिस के टाइट होने के कुछ ही देर बाद जेल में दोनों शिफ्टों के मुलाकाती बाहर निकलने लगे। इस बीच जेल के बाहर पुलिस ने एक-एक मुलाकाती की जांच शुरू की और सबके आईडी प्रूफ चेक करने लगी। चेकिंग के दौरान कुछ मुलाकाती तो ठीक निकले लेकिन कुछ पर पुलिस की नजरें टेढ़ी हो गईं। जांच के दौरान पुलिस को कई मुलाकाती ऐसे भी मिले जो हफ्ता में दो बार की जगह कई बार जेल में बंद किसी क्रिमिनल से मिलने आये थे।

 

फेक आईडी मिली 

पुलिस की जांच के दौरान एसपी सिटी को आधा दर्जन से ज्यादे ऐसे मुलाकाती मिले जो फेक आईडी पर मुलाकात करने गए थे। ये देखते ही एसपी सिटी ने सभी सस्पेक्टेड लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ के आदेश दिए। कैंट इंस्पेक्टर विपिन राय के मुताबिक चेकिंग के दौरान पकड़े गए मुलाकातियों में कई लोग भू माफिया अमीरचंद पटेल से मिलने पहुंचे थे। इसलिए इनकी जांच जरूरी है। जबकि कुछ ऐसे लोग मिले हैं जो फेक आईडी और नियम को ताक पर रखकर मुलाकात करने का काम कर रहे थे। कैंट इंस्पेक्टर के मुताबिक सभी पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। अगर आरोप सिद्ध होते हैं और कोई भी दोषी पाया जाता है तो पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।

Posted By: Inextlive