RANCHI :ग्रामीण क्षेत्रों मे शौचालय निर्माण को लेकर लोगों को विश्वा कॉल सेंटर से जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। इस सेंटर द्वारा लोगों को शौचालय निर्माण की तकनीकी जानकारी मिल रही है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत झारखंड को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए तकनीकी सहायता सूचना केंद्र के रुप में इसे खोला गया गया है। इसके संचालन में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, यूनिसेफ और साख फाउंडेशन सहयोग कर रही है। इस कॉल सेंटर में 180 लोग फोन कर शौचालय निर्माण की जानकारी ले चुके हैं। इनमें ज्यादातर कॉलर रुरल एरियाज के हैं।

हर दिन बनती है रिपोर्ट

विश्वा कॉल सेंटर द्वारा राज्य के सभी नगर निकायों के सिटी मैनेजर से हर दिन शौचालय निर्माण से संबंधित प्रतिवेदन लिया जाता है। इसके बाद रिपोर्ट तैयार की जाती है और फिर उसे पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को भेजा जाता है।

सुबह 9.30 से शाम 5.30 बजे तक करें कॉल

विश्वा कॉल सेंटर के हेल्पलाइन नंबर 0651-6900051/52 पर सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 9.30 से शाम 5.30 बजे तक कॉल कर शौचालय निर्माण की जानकारी ली जा सकती है। यहां शौचालय निर्माण की तकनीकी जानकारी दी जाती है।

Posted By: Inextlive