-वीआईटी की प्रस्तुति दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने बच्चों में भरा उत्साह

-आखिरी दिन भी विभिन्न स्कूलों के बच्चों में दिखा जोश

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: वीआईटी की प्रस्तुति दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट इंजीनियरिंग गेटवेज-2018 के आखिरी दिन भी बच्चों में कॅरियर की संभावनाएं जानने के लिए भरपूर उत्साह दिखाई दिया। विज्ञान परिषद सभागार प्रयाग में सेमिनार के दौरान बच्चों ने खुद को समझने और कड़ी मेहनत से अपने सपनों को साकार करने का मंत्र हासिल किया। शुक्रवार को सेमिनार के पहले सेशन की शुरुआत वीआईटी वेल्लोर के फैकल्टी डॉ। सुमित कुमार जिंदल, वीआईटी भोपाल के फैकल्टी डॉ। मनोज आचार्य, दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट के संपादकीय प्रभारी श्याम शरण श्रीवास्तव और मोटिवेटशनल गुरु डॉ। तुषार चेतवानी ने दीप प्रज्जवलित करके किया। संचालन दीपक मिश्र ने किया। इस दौरान मोटिवेशनल गुरु डॉ। तुषार चेतवानी ने स्टूडेंट्स को अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए उत्साहित किया। उन्होंने कहा कि पहले खुद में विश्वास बढ़ाएं। तभी सफलता मिल सकती है।

एसएसपी ने दिए स्पेशल टिप्स

वीआईटी प्रजेंट दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट इंजीनियरिंग गेटवेज-2018 के आखिरी दिन स्टूडेंट्स का उत्साह बढ़ाने एसएसपी प्रयागराज नितिन तिवारी पहुंचे। उन्होंने कहा कि एक इंजीनियर के माइंड में हर चीज का फंडा क्लियर होता है। वह काम को छोटे-छोटे बॉक्सेस में डिवाइड करके पूरे प्रॉसेस को बेहद आसान बना देता है। इंजीनियर का दिमाग हर चीज को मॉड्यूल्स में डिवाइड करके उसे सेपरेट रखता है। एक इंजीनियर अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद किसी भी क्षेत्र में काम कर सकता है। अगर आप कुछ भी करना चाहे तो उसके लिए आपको अपने अंदर एक अलग एटिट्यूट बनाना होगा। स्टूडेंट्स के साथ अपना पर्सनल एक्सपीरियंस शेयर करते हुए एसएसपी नितिन तिवारी ने कहा कि जब हमरे एग्जाम होते थे, तो वह किसी फेस्टिवल की तरह होता था। आज मैं जिस प्रोफेशन में हूं लोग सोचते होंगे उसका इंजीनियरिंग से कोई लेना-देना नहीं है। लेकिन एक बात जान लें कि इंजीनियर हमेशा इंजीनियर होता है। हर काम में इंजीनियरिंग की जरूरत होती है। इंजीनियरिंग में आप सब्जेक्ट के बारे में जो सीखते हैं वह अलग है। इसके अलावा स्टूडेंट्स एटीट्यूट भी सीखते हैं। इसी एटीट्यूट से इंजीनियर किसी भी प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए तैयार हो जाता है।

Posted By: Inextlive