Refuses to light up a cigarette for Zilla Ghaziabad unless an anti-smoking clip is shown before the start of the film.

विवेक ओबरॉय स्मोकिंग के खिलाफ अपनी लड़ाई को काफी सीरियसली ले रहे हैं.  सुना है कि उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म जिला गाजियाबाद में  एक सीन में स्मोकिंग करने से मना कर दिया. जाहिर सी बात है कि प्रोड्यूसर्स उनकी डिमांड को नहीं मान सकते थे.

वह यूपी के एक गैंगस्टर का रोल प्ले कर रहे हैं इसलिए स्मोकिंग सीन के लिए काफी इम्पॉर्टेंस थी. हालांकि फिल्म की शुरुआत में एक एंटी-स्मोकिंग क्लिप ऐड करने के बाद विवेक स्मोक करने को तैयार हुए. एक सोर्स ने बताया, ‘विवेक की मेकर्स के साथ झिक-झिक भी हुई क्योंकि वह ऑन और ऑफ स्क्रीन स्मोकिंग के सख्त खिलाफ हैं.

पहले वह स्मोकिंग के आदी थे और उन्हें पता है कि ये आदत छोडऩा कितना मुश्किल है. इसलिए वह ऐसी कोई भी चीज अवॉइड करना चाहते हैं जो यंगस्टर्स के बीच इस आदत को एनकरेज करे.’ इसके अलावा उन्होंने यूएस से स्पेशल सिगेरट्स मंगवाई हैं क्योंकि उनमें काफी कम निकोटिन होता है.

एक सोर्स ने बताया, ‘कई हॉलीवुड स्टार्स सिगेरट्स यूज करते हैं जब उनके पास किसी सीन में स्मोकिंग के सिवा कोई चारा नहीं होता. पहली बार ये किसी हिंदी फिल्म में यूज होंगी.’ क्या धुंआधार आइडिया है!

Posted By: Garima Shukla