कुछ दिनों से पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म खूब चर्चा में है। विवेक ओबेराॅय स्टारर इस फिल्म की रिलीज 12 अप्रैल को तय की गई थी लोक सभा चुनाव शुरु होने के एक दिन बाद। लोगों ने इस पर सवाल उठाने शुरु कर दिए कि प्रोपेगेंडा फिल्म कहीं आचार संहिता का उल्लंघन तो नहीं करना चाहती। जानें अब क्या है फिल्म की नई रिलीज डेट और पूरा मामला...


कानपुर। विवेक ओबेराॅय स्टारर पीएम मोदी की बायोपिक फिल्म होने वाले चुनाव से पहले चर्चा का बड़ा मुद्दा बन गई है। मालूम हो फिल्म को 12 अप्रैल को रिलीज किया जाना था। इसे लेकर आम नागरिक आचार संहिता का उल्लंघन होने की बात कर रहे थे। वहीं बीते हफ्ते गोवा के नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया ने इलेक्शन कमिशन से इस फिल्म को चुनाव के दौरान रिलीज होने की बात पर बैन करने की अपील की थी। उनका मानना था कि ये एक प्रोपेगेंडा फिल्म है जो लोगों के वोट को प्रभावित कर सकती थी। सात चरण में होने वाले चुनावों का पहला चरण 11 अप्रैल को है और ये फिल्म एक दिन बाद 12 अप्रैल को रिलीज होने जा रही थी। यूनियन का मानना था कि अगर ये फिल्म 12 अप्रैल को रिलीज होती तो ये आचार संहिता का उल्लंघन होता। हो सकता है इसलिए इसकी रिलीज डेट बदल दी गई।पूर्व इलेक्शन कमिश्नर ने कही ये बात


मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस मुद्दे पर फाॅर्मर इलेक्शन कमिश्नर ने फिल्म के चुनाव के समय पर रिलीज होने को आचार संहिता का इंडायरेक्ट उल्लंघन करना बताया है। उन्होंने कहा, 'आप फिल्म को बैन नहीं कर सकते क्योंकि इसे किसी पाॅलिटिकल पार्टी ने नहीं बनाया है। हालांकि पार्टी के कई सदस्य फिल्म का खुल कर समर्थन कर रहे हैं जिसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और अमित शाह शामिल हैं। मालूम हो फिल्म के एक कार्यक्रम में ये दोनों शामिल भी होने वाले थे। वहीं पार्टी अप्रत्यक्ष रूप से फिल्म से जुड़ी हुई है।' हालांकि चुनाव के दौरान फिल्म की रिलीज को रोकते हुए इसकी नई तारीख सामने आ गई है। आईएएनएस के हवाले से अब ये फिल्म 12 अप्रैल को नहीं 5 अप्रैल से थियेटर्स में दिखाई जाएगी।प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने बचाव में ये कहा

वहीं अपनी फिल्म के बारे में इतनी सारी बातें होने पर प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने कहा था, 'फिल्म की भाजपा या किसी दूसरी पार्टी ने फंडिंग नहीं की है। इसलिए ये कोई प्रोपेगेंडा फिल्म नहीं है। हम डेमोक्रेटिक देश में हैं तो ये हमारा हक है कि अपनी फिल्म की रिलीज की डेट खुद तय कर सकें। जब मैंने मैरी काॅम बनाई थी, मैंने उसमें स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी को चुना था। इसलिए इस बार हमने वर्तमान पीएम मोदी को चुना।' ऐसे में ये फिल्म की रिलीज डेट बदला जाने के पूरे आसार थे और वही हुआ। अब ये जानना दिलचस्प होगा कि फिल्म की रिलीज डेट बदले जाने पर इसकी कमाई पर कितना असर पड़ता है।तो क्या अक्षय कुमार शुरू करने जा रहे हैं 'चांदनी चौक टू पार्लियामेंट' का सफर!पीएम मोदी के इस सजेशन को अपनी फिल्म '83' में फाॅलो करेंगे रणवीर सिंह, जल्द शुरू होगी शूटिंग

Posted By: Vandana Sharma