करीब एक दर्जन मामलों को महीनों से है सीबीआई जांच का इंतजार। कई मामलों को टेकओवर करने से मना कर चुकी है सीबीआई। विवेक तिवारी केस में भी फंस सकता है पेंच सोमवार को भेजेंगे पत्र

lucknow@inext.co.in
LUCKNOW : यूपी के आपराधिक मामलों की जांच करने से सीबीआई लगातार टाल-मटोल कर रही है। इनमें राजधानी के कुछ मामले भी शामिल हैं जिनमें आज भी सीबीआई जांच का इंतजार है। राज्य सरकार द्वारा भेजी गयी सीबीआई जांच की सिफारिश फाइलों में कैद हो चुकी है और पीडि़तों को आज भी यह आस है कि सीबीआई कभी न कभी इसकी जांच कर उन्हें इंसाफ दिलाएगी। दरअसल इसकी वजह यह है कि यूपी पुलिस की जांच से उठता भरोसा सीबीआई के लिए मुसीबत बन गया है। हर वह मामला जो तूल पकड़ लेता है, उसे सीबीआई के सुपुर्द कर दिया जाता है। यही वजह है कि सीबीआई अब लगातार यूपी के केस नकारने लगी है।
नहीं पहुंचा गृह विभाग तक पत्र
शुक्रवार देर रात एप्पल कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर विवेक तिवारी की पुलिसकर्मियों द्वारा हत्या के मामले की जांच भी सीबीआई को भेजने की तैयारी है। इस बाबत विवेक की पत्नी कल्पना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भी दिया है जो फिलहाल गृह विभाग तक नहीं पहुंचा है। माना जा रहा है कि सोमवार को डीएम लखनऊ औपचारिकताएं पूरी कर गृह विभाग को पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई से कराने का अनुरोध पत्र भेज देंगे जिसे गृह विभाग केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय को भेजकर सीबीआई जांच का अनुरोध करेगा। हालांकि सीबीआई यह मामला टेकओवर करती है कि नहीं, इसमें अभी संशय बना हुआ है।
नहीं की वैभव हत्याकांड की जांच
सीबीआई ने यूपी से जुड़े करीब एक दर्जन मामलों की जांच आज तक शुरू नहीं की है। इनमें हजरतगंज स्थित कसमंडा अपार्टमेंट के सामने हुई वैभव तिवारी की हत्या का मामला भी शामिल है। इसी तरह मोहनलालगंज रेप और मर्डर केस की जांच भी सीबीआई ने लेने से इंकार कर दिया था। इतना ही नही, एटीएस के एएसपी राजेश साहनी की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से हुई मौत के मामले की जांच भी सीबीआई ने आज तक शुरू नहीं की है। इस बाबत सीबीआई के एक अफसर कहते हैं कि आखिर जब सारे अहम मामलों की जांच सीबीआई को ही दे दी जाएगी तो यूपी पुलिस क्या करेगी। यूपी पुलिस को जनता का भरोसा जीतना होगा।
 इन मामलों की नहीं ली जांच
- हजरतगंज का वैभव तिवारी हत्याकांड
- एटीएस एएसपी अजय साहनी की मौत का मामला
- चिनहट में लालजी के अपहरण का केस
- गौरीगंज में जवाहर विद्यालय के छात्र अभय सिंह की हत्या
- गाजियाबाद का रुचि शर्मा मर्डर केस
- देवरिया कांड  की जांच आज भी सीबीआई में लंबित
- नोएडा का अलका अपहरण कांड

CM योगी से मुलाकात के बाद बोलीं विवेक की पत्नी कल्पना, मुझे सरकार पर पूरा भरोसा

संवेदना की सियासत में दिख रही वोटों की चमक, विवेक तिवारी के घर राजनेताओं का जमावड़ा

Posted By: Mukul Kumar