अपने सैन्य विमान को मार गिराने के चलते तुर्की से खफा रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पेरिस में तुर्की के राष्ट्रपति तैय्यप एरदोगन से मिलने से इंकार कर दिया।


कम नहीं हो रहा तुर्की और रूस का तनाव लगता है लड़ाकू विमान मार गिराए जाने के बाद से तुर्की से नाराज रूस उसे माफ करने का इरादा नहीं रखता। जिसके चलते दोनों के बीच पैदा हुआ तनाव कम होता नहीं दिख रहा है। घटना को लेकर तुर्की ने दोबारा इस बात से इन्कार कर दिया है कि वो रूस से माफी मांगेगा। इस बीच मारे गए रूसी पायलट का शव सोमवार को उसके घर पहुंच गया। वहीं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी तुर्की के राष्ट्रपति तैय्यप एरदोगन के साथ पेरिस में बैठक रद कर दी। क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने बताया कि एरदोगन के साथ राष्ट्रपति की बैठक की कोई योजना नहीं है।तुर्की का था प्रस्ता्व
जलवायु शिखर सम्मेलन से इतर इस बैठक का प्रस्ताव तुर्की ने दिया था। शुरुआत में रूस ने इसको लेकर साकारात्मक संकेत दिए थे। वहीं, ब्रसेल्स में नाटो पदाधिकारियों के साथ मुलाकात के बाद तुर्की के प्रधानमंत्री अहमत दावुतोग्लू ने कहा कि अपनी सीमा की सुरक्षा हमारा दायित्व है। हांलाकि ऐसा करते हुए की गई किसी कार्रवाई के लिए तुर्की कभी माफी नहीं मांगेगा। उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर रूस यदि ज्यादा सूचनाएं चाहता है, बातचीत करना चाहता है, संबंध सामान्य करना चाहता हैं तो हम तैयार हैं। पुतिन ने 26 नवंबर को कहा था कि वे तुर्की की माफी का इंतजार कर रहे हैं।पिछले माह मार गिराया था रूसी विमान गौरतलब है कि सीरियाई अभियान में शामिल रूस के एक लड़ाकू विमान को तुर्की ने वायु सीमा का उल्लंघन करने पर 24 नवंबर को मार गिराया था। इसके बाद से दोनों देशों के संबंधों में तल्खी बढ़ गई है। रूस ने तुर्की के खिलाफ कई तरह के प्रतिबंध लगाए हैं। हर बीतते दिन के साथ इसका दायरा बढ़ता जा रहा है। दावुतोग्लू ने रूस से प्रतिबंधों पर फिर से विचार करने की अपील की है।

inextlive from World News Desk

Posted By: Molly Seth