सिटी में Leather technology के प्रोफेशनल और वोकेशनल कोर्सेज करके सदाबहार फील्ड में बना सकते हैं करियर

KANPUR: आज के समय में अगर आपके पास कोई हुनर है तो कभी भी जॉब की प्रॉब्लम नहीं होगी। क्योंकि कई फील्ड्स ऐसी हैं। जिनमें जॉब्स की भरमार है। उन्हीं में से एक है लेदर इंडस्ट्री। लेदर आइटम्स और एसेसरीज की मार्केट में डिमांड बढ़ती ही जा रही है। एक्सप‌र्ट्स के मुताबिक लेदर इंडस्ट्री जिस तरह से एक्सपैंड कर रही है, उसकी कंपैरिजन में ट्रेंड प्रोफेशनल्स नहीं मिल पा रहे हैं। खास बात ये है कि इस टेक्नोलॉजी की पढ़ाई के लिए सिटी से बाहर जाने की जरूरत नहीं है। गवर्नमेंट लेदर इंस्टीट्यूट और एचबीटीआई के डिपार्टमेंट ऑफ लेदर टेक्नोलॉजी, इस फील्ड की पढ़ाई के लिए ऐसे इंस्टीट्यूट हैं जिनका इंडस्ट्री में खासा नाम है। इस फील्ड में सेल्फ एम्प्लॉयमेंट के भी पर्याप्त अवसर हैं।

किसी से कम नहीं हैं ये कोर्सेज

ये तो रही लेदर टेक्नोलॉजी की बात। इसके अलावा लेदर डिजाइनिंग के कोर्सेज भी किसी से कम नहीं हैं। लेदर आइटम्स की लम्बी रेंज होने के कारण डिजाइनिंग कोर्सेज की फेहरिस्त भी काफी लम्बी है। फुटवियर और लेदर अपैरल डिजाइनिंग से लेकर एसेसरी डिजाइनिंग के भी अलग-अलग या इंटीग्रेटेड कोर्सेज अवेलेवल हैं।

----------

कहां कौन सा कोर्स

--------

बेल्ट क्रास्टिंग प्लस डिजाइन म् मंथ सार्टिफिकेट कोर्स

ईजाद एकेडमी ऑफ डिजाइनिंग हर्ष नगर, जाजमऊ

सीट्स- भ्0

क्वालीफिकेशन - टेंथ पास

एडमिशन प्रासेस- इंटरव्यू बेस्ड

जॉब- क्भ् से ख्भ् हजार रुपए पर मंथ

लेदर एसेसरी डिजाइन कोर्स वन इयर एण्ड टू इयर

इजाद एकेडमी ऑफ डिजाइनिंग हर्ष नगर, जाजमऊ

सीट्स-म्0

क्वालीफिकेशन- टेंथ पास

एडमिशन प्रासेस- इंटरव्यू बेस्ड

जॉब- ख्0 से ब्0 हजार रुपए पर मंथ

बीटेक इन लेदर टेक्नोलॉजी (ब् इयर कोर्स)

एचबीटीआई, डिपार्टमेंट ऑफ लेदर टेक्नोलॉजी

सीट्स-ख्0

क्वॉलीफिकेशन- इंटर

एडमिशन प्रॉसेस- यूपीटीयू का एंट्रेंस टेस्ट क्वॉलीफाई करना।

फीस स्ट्रक्चर- गवर्नमेंट नॉ‌र्म्स

जॉब- क्भ् से ख्0 हजार रुपए पर मंथ

मान्यता- उत्तर प्रदेश टेक्निकल यूनीवर्सिटी से मान्य है।

लेदर टेक्नोलॉजी ट्रेनिंग

(फ् इयर कोर्स)

गवर्नमेंट लेदर इंस्टीट्यूट (सूटरगंज)

सीट्स म्0

क्वालीफिकेशन- टेंथ पास

एडमिशन प्रासेस- पॉलीटेक्निक के ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम को क्रेक करना।

फीस स्ट्रक्चर- दस हजार नौ सौ पचास रुपए पर एनम

जॉब- इनीशियली एक लाख रुपए पर एनम

लेदर टेक्नोलॉजी, फुटवियर

( फ् इयर कोर्स)

गवर्नमेंट लेदर इंस्टीट्यूट

सीट्स- म्0

क्वालीफिकेशन- टेंथ पास

एडमिशन प्रॉसेस- पॉलीटेक्निक का एंट्रेंस क्वालीफाई करना।

फीस स्ट्रक्चर- क्0.9भ्0 रुपए

जॉब- 8 हजार रुपए पर मंथ

डिप्लोमा इन सैडलरी टेक्नोलॉजी एण्ड एक्सपोर्ट मैनेजमेंट (फ् इयर कोर्स)

गवर्नमेंट लेदर इंस्टीट्यूट

सीट्स- म्0

क्वालीफिकेशन- टेंथ पास

एडमिशन प्रॉसेस- पॉलीटेक्निक का एंट्रेंस टेस्ट

फीस स्ट्रक्चर- क्0,9भ्0 रुपए पर ईयर

जॉब- क्0 हजार रुपए पर मंथ

पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन अकाउंटेंसी (क् इयर)

गवर्नमेंट लेदर इंस्टीट्यूट

सीट्स- म्0

क्वालीफिकेशन- ग्रेजुएशन

एडमिशन प्रासेस- पॉलीटेक्निक एंट्रेंस टेस्ट क्वालीफाई करना।

फीस स्ट्रक्चर- क्0.9भ्0 रुपए पर एनम

जॉब- 8 हजार रुपए पर मंथ

मान्यता- सभी कोर्सेस की मान्यता यूपी टेक्निकल बोर्ड से मिली है।

---------------

बॉक्स में लगाएं

---------------

पैकेज ख्0 हजार रुपए पर मंथ

लेदर टेक्नोक्रेट्स बनने के लिए इंडिया में बहुत ज्यादा इंस्टीट्यूट नहीं हैं। चंद चुनिंदा संस्थान हैं जहां पर लेदर टेक्नोलॉजी की डिग्री एजुकेशन दी जाती है। चेन्नई के साथ कानपुर और कोलकाता में ही डिग्री की शिक्षा इस ब्रांच में दी जा रही है। एचबीटीआई में बीटेक इन लेदर टेक्नोलॉजी की क्लासेस चलती है। जहां पर ख्0 स्टूडेंट्स को इस ब्रांच में एडमिशन मिलता है। हकीकत यह है कि इस ब्रांच वाले स्टूडेंट्स को जॉब कानपुर, चेन्नई, कोलकाता व एनसीआर एरिया में मिल जाती है। पैकेज भी ख्0 हजार रुपए पर मंथ से ज्यादा का मिलता है। यह जानकारी एचबीटीआई के लेदर टेक्नोलॉजी के एचओडी प्रो। एसआर विद्यार्थी ने दी। उनका कहना है कि इस ब्रांच के स्टूडेंट्स का फ्यूचर काफी ब्राइट है लेकिन स्टूडेंट्स इस ब्रांच को लाइट टाइप लेने की भूल करते हैं। जिसको इस फील्ड में मजा आ गया वह जबरदस्त गेनर होता है।

----------------

वर्जन

-------------

फुटवियर डिजाइनिंग की फील्ड में जॉब की अपार संभावनाएं हैं। फ्यूचर भी इस फील्ड में ब्राइट है।

हर्षित

मुझे बचपन से ही डिजाइनिंग का शौक था। इंटर पास करते ही एक फ्रैंड ने इस कोर्स के बारे में जानकारी दी तो एडमिशन ले लिया।

विनय

लेदर टेक्नोलॉजी की फील्ड में यूथ का रुझान कम है। जिसकी वजह से यहां आसानी से जॉब मिल जाती है। टेक्नोक्रेट्स को अहमियत दी जाती है।

शिवम्

इस फील्ड में आने के लिए शुरू से ही माइंड मेकअप कर लिया था। फैमिली मेंबर्स शू इंडस्ट्री से जुडे़े हैैं जिनसे काफी गाइड लाइन मिली है।

राकेश

लेदर इंडस्ट्री में जॉब करने के लिए शुरू से ही मन बना लिया था। शू की डिजाइन करने में मजा आता है। अब यह शौक इंडस्ट्री में जाकर पूरा करूंगा।

विक्रम

Posted By: Inextlive