सिटी के कॉलेजेज में चल रहे वोकेशनल कोर्सेज स्टूडेंट्स के लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है. सभी कॉलेजेज में एक्टिव प्लेसमेंट सेल स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर दिलवाने में भी आगे रहता है.

वीमेंस कॉलेज में क्वालिटी एजुकेशन से समझौता नहीं
सिटी के बिस्टुपुर स्थित वीमेंस कॉलेज केयू का ऑटोनॉमस कॉलेज है। यहां की क्वालिटी एजुकेशन और बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर की वजह से ही नैक द्वारा इस कॉलेज को ए ग्रेड प्रदान किया गया है। इस कॉलेज में कई वोकेशनल कोर्सेज की पढ़ाई होती है। इस कॉलेज की खासियत है कि नए कोर्सेज को स्टार्ट करने में यह कॉलेज हमेशा आगे रहा है। कैंपस में कंप्यूटर और साइंस लैब, इंडोर स्टेडियम से लैस इस कॉलेज सबसे खास बात है कि यहां के फैकल्टी मेंबर्स काफी एक्सपीरिएंस्ड हैं।

कहीं डायरेक्ट तो कहीं एंट्रेंस
वीमेंस कॉलेज में चल रहे वोकेशनल कोर्सेज में डायरेक्ट और एंट्रेंस द्वारा एडमिशन का प्रोविजन है। इनमें बायोटेक और मास कॉम में एंट्रेंस से और दूसरे कोर्सेज में माक्र्स बेसिस पर एडमिशन हो रहे हैं। 50 परसेंट से ज्यादा माक्र्स वाली गल्र्स स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकती हैं। आइए जानते हैं कि कॉलेज में कौन कौन से वोकेशन कोर्स यूजी लेवल पर चलाए जाते हैं।
वीमेंस कॉलेज ही क्यों - स्टूडेंट्स को क्वालिटी एजुकेशन और बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइड कराया जाता है। कॉलेज के प्लेसमेंट सेल से अब तक सैकड़ों स्टूडेंट्स को जॉब प्रोवाइड कराने में एसिस्ट किया गया है।
इंफ्रास्ट्रक्टचर और क्वालिटी एजुकेशन पर जरूर ध्यान देना चाहिए। हमारे कॉलेज में कंप्लीट और क्वालिटी एजुकेशन प्रोवाईड कराने की कोशिश की जाती है। प्लेसमेंट सेल होने की वजह से भी स्टूडेंट्स को फायदा है।
- डॉ शुक्ला महंती, प्रिंसिपल जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज


बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइड कराता है केसीसी

सिटी स्थित करीम सिटी कॉलेज केयू से एफिलिएटेड है। कॉलेज की खासियत है कि यहां स्टूडेंट्स को शानदार इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइड कराया जाता है। कॉलेज में परंपरागत कोर्सेज के अलावा वोकेशन कोर्सेज की भी पढ़ाई होती है। कॉलेज में एसी लैब की फैसिलिटी प्रोवाइड कराई जाती है। इसके अलावा प्लेसमेंट सेल भी काफी एक्टिव है। इस वजह से काफी संख्या में स्टूडेंट्स का कैंपस हो चुका है।

एंट्रेंस द्वारा होता है एडमिशन
कॉलेज में क्वालिटी एजुकेशन मेंटेन रखने के लिए वोकेशन कोर्सेज में एंट्रेंस द्वारा एडमिशन लिया जाता है। एंट्रेंस डेट भी डिक्लेयर कर दिया गया है। बीसीए और बीएससी आईटी का एंट्रेंस 23 को जबकि मास कम्यूनिकेशन एंड वीडियो प्रोडक्शन ऑनर का एंट्रेंस 25 जून को कंडक्ट किया जाएगा। आइए जानते हैं कि कॉलेज में कौन कौन से वोकेशनल कोर्सेज की पढ़ाई होती है, सीट्स कितनी है और फी स्ट्रक्चर क्या है
केसीसी क्यों चुनें - करीम सिटी कॉलेज में अवेलेवल इंफ्रास्ट्रक्चर स्टूडेंट्स को अटै्रक्ट करता है। कॉलेज के मास कम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट से पढक़र कई स्टूडेंट्स अच्छी जगहों पर जॉब कर रहे हैं। प्लेसमेंट सेल से काफी संख्या में स्टूडेंट्स को जॉब एसिस्टेंस मिला है।

वैसे तो फी स्ट्रक्चर देखने के बाद स्टूडेंट्स को एक बार लगेगा कि दूसरे कॉलेजेज के मुकाबले यहां ज्यादा है। हम कहना चाहते हैं कि स्टूडेंट्स को ज्यादा से ज्यादा फैसिलिटीज यहां प्रोवाइड कराई जाती है। एडमिशन के बाद उन्हें यह एहसास होगा।
- डॉ रेयाज अहमद, एग्जामिनेशन कंट्रोलर केसीसी

वर्कर्स कॉलेज का क्वालिटी एजुकेशन
सिटी स्थित वर्कर्स कॉलेज भी वोकेशनल कोर्स के मामले में काफी अच्छी स्थिति में है। हाल ही में डिक्लेयर हुए वोकेशनल कोर्स के रिजल्ट में इस कॉलेज के 7 बीबीए स्टूडेंट्स को छोडक़र सभी पास कर गए। 50 परसेंट माक्र्स लाने वाले स्टूडेंट्स वोकेशनल कोर्स में डायरेक्ट एडमिशन ले सकते हैं। एडमिशन प्रोसेस स्टार्ट हो चुका है।

पैसे कम पड़ जाए तो बैंक लोन मिल जाएगा
वर्कर्स कॉलेज की खासियत है कि यहां पर स्टूडेंट्स को बैंक लोन भी प्रोवाइड कराया जाता है। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ डीपी शुक्ला ने कहा कि वोकेशनल कोर्स करने वाले गरीब स्टूडेंट्स को कई बार पैसे की कमी हो जाती है ऐसे में कॉलेज द्वारा वैसे स्टूडेंट्स को बैंक लोन प्रोवाइड कराने में हेल्प किया जाता है। आइए जानते हैं कॉलेज में चल रहे वोकेशनल कोर्स के बारे में

वर्कर्स की खासियत है कि
वर्कर्स कॉलेज का प्लेसमेंट सेल सिर्फ तीन साल में ही इतना एक्टिव हो गया है कि टाटा ग्रुप की कंपनीज भी कॉलेज में कैंपस के लिए आने में इंट्रेस्ट दिखा रही हैं

हमारे कॉलेज के वोकेशनल कोर्स का रिजल्ट काफी अच्छा रहा। जिस तरह कॉलेज का प्लेसमेंट सेल काम कर रहा है हम उम्मीद करते हैं कि कॉलेज के स्टूडेंट्स को काफी अच्छी कंपनीज में जॉब मिलेगा।
 -डॉ डीपी शुक्ला,
प्रिंसिपल वर्कर्स कॉलेज

ग्रेजुएट कॉलेज भी कम नहीं
इंफ्रास्ट्रक्चर और क्वालिटी एजुकेशन की बात हो तो साकची स्थित ग्रेजुएट कॉलेज फॉर वीमेन भी किसी से कम नहीं। कॉलेज में तीन वोकेशन कोर्सेज की पढ़ाई होती है। इनमें, बीबीए, बीएससी आईटी और बीसीए शामिल है। हाल ही वोकेशनल कोर्स का रिजल्ट डिक्लेयर हुआ। कॉलेज के सभी बीसीए स्टूडेंट्स फस्र्ट डिवीजन से पास हुए। इस कॉलेज में वोकेशनल कोर्स में माक्र्स बेसिस पर एडमिशन लिया जा रहा है। इंटर में 45 परसेंट माक्र्स लाने वाले स्टूडेंट्स को डायरेक्ट एडमिशन दिया जा रहा है। मंडे से वोकेशनल कोर्स में एडमिशन प्रोसेस स्टार्ट हो जाएगा।

बेहतरीन लैब और लाइब्रेरी है खासियत
कॉलेज की खासियत है कि यहां पर कंप्यूटर लैब है जिसमें 20 से ज्यादा सिस्टम है। इसके अलावा हजारों बुक्स से लैस लाइब्रेरी इस कॉलेज के महत्व को काफी बढ़ा देता है। नए सेशन में तीनों वोकेशनल कोर्स के लिए डेढ़ लाख रूपए की बुक्स मंगवाई गई हैं। आईए जानते हैं कि इस कॉलेज में कौन कौन से वोकेशन कोर्स की पढ़ाई होती है, फीस और सीट्स के बारे में भी

ग्रेजुएट में आपके लिए
ग्रेजुएट कॉलेज ने इंफ्रास्ट्रक्चर और क्वालिटी एजुकेशन की तरफ तेजी से कदम बढ़ाए हैं। यहां की सबसे बड़ी खासियत वेल मेंटेन लैब और लाइब्रेरी है। सभी फैकल्टी मेंबर्स भी अच्छे हैं।

हमारे कॉलेज में स्टूडेंट्स के ओवरऑल डेवलपमेंट पर ध्यान दिया जाता है। स्टूडेंट्स को इंफ्रास्ट्रक्चर में कोई कमी नहीं दिखेगी। प्लेसमेंट सेल होने से उन्हें जॉब असिस्टेंस भी मिलता है।
- डॉ शकुन्तला पाठक,
प्रिंसिपल ग्रेजुएट कॉलेज

Posted By: Inextlive