वोडाफोन इंडिया ने दिया ग्राहकों को दिवाली गिफ्ट 2G के रेट पर 3G.


दो पैसे में 10 केबी डाटादेश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन इंडिया ने मोबाइल इंटरनेट की दरों में 80 फीसद की कटौती कर ग्राहकों को दिवाली का तोहफा दिया है। एक नवंबर से 2जी के प्रीपेड और पोस्ट पेड उपभोक्ता दो पैसे में 10 केबी डाटा का इस्तेमाल कर सकेंगे। पहले इसके लिए 10 पैसे चुकाने होते थे। इसके साथ ही इसकी दर 3जी के समान हो गई है। कंपनी इसी दर पर 3जी उपभोक्ताओं को मोबाइल इंटरनेट की सुविधा दे रही है।उपभोक्ताओं के उत्साह हुआ मुमकिन


नई दरें सभी टेलीकॉम सर्किलों में लागू होंगी। इससे पहले जून में कंपनी ने चार सर्किलों पश्चिमी यूपी, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक में इस स्कीम की शुरुआत की थी। इन सर्किलों में उपभोक्ताओं की उत्साहजनक प्रतिक्रिया को देखते हुए कंपनी ने अब सभी सर्किलों के लिए दरों में कटौती की घोषणा की है। वोडाफोन इंडिया की ओर से गुरुवार को जारी बयान में कहा गया है कि नई दर रोमिंग पर भी लागू होगी।आइपीओ का फैसला टाला

वोडाफोन इंडिया ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आइपीओ) लाने का फैसला फिलहाल टाल दिया है। कंपनी के एमडी और सीईओ मार्टिन पीटर्स ने बताया कि स्पेक्ट्रम कीमत और लाइसेंस पर सरकार की नीतियां स्पष्ट न के चलते यह फैसला किया गया है। अब इस पर रुख साफ होने के बाद ही कंपनी को शेयर बाजार में सूचीबद्ध कराया जाएगा। मुंबई, दिल्ली और कोलकाता सर्किल में कंपनी का लाइसेंस नवंबर 2014 में समाप्त हो रहा है। पीटर्स के मुताबिक इन लाइसेंसों के नवीनीकरण पर अब कंपनी फोकस कर रही है।

Posted By: Subhesh Sharma