माध्यमिक शिक्षा परिषद ने एग्जाम सेंटर्स को जारी किए निर्देश

14 दिसंबर तक परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी और वॉयस रिकॉर्डर लगाने का दिया समय

18 दिसंबर को केंद्रों को मानक पूरे करने का देना होगा प्रमाण पत्र

Meerut। यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं इस बार 6 फरवरी 2019 से शुरु हो रहीं हैं। शासन की ओर से पहली बार परीक्षा केंद्रों पर वॉयस रिकार्डर और कक्षों में आगे-पीछे सीसीटीवी लगवाएं जाने के निर्देश दिए गए हैं। इस निर्देशों को पूरा करने के लिए केंद्र संचालकों के पास महज 3 दिन का समय शेष हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने केंद्रों को मानक पूरे करने के लिए 14 दिसंबर तक का समय दिया गया है।

18 दिसंबर तक देना होगा प्रमाणपत्र

विभाग की ओर से परीक्षा के लिए इस बार 107 सेंटर्स बनाए गए हैं। इस सेंटर्स पर बच्चों की आवंटित संख्या के अनुरूप प्रत्येक कक्ष में आगे और पीछे की दीवार पर एक-एक वॉयस रिकार्डर और कैमरा लगाया जाना है। इसके अलावा पैकिंग रूम और स्ट्रांग रूम में भी एक-एक कैमरा और वायस रिकॉर्डर लगाया जाएगा। मानक पूरे करने के बाद केंद्र संचालकों को 18 दिसंबर तक विभाग को प्रमाण पत्र भी देना होगा।

विकास निधि का होगा प्रयोग

वॉयस रिकॉर्डर व सीसीटीवी के लिए केंद्रों को अलग-अलग फंड का प्रयोग करना होगा। शासन के निर्देशों के अनुसार सरकारी स्कूलों में विकास या अन्य किसी फंड का प्रयोग कर सीसीटीवी और वॉयस रिकार्डर लगवाएंगे। जबकि वित्त विहीन स्कूलों में बजट की व्यवस्था प्रिंसिपल या मैनेजमेंट को करनी होगी। डीएम की अध्यक्षता में कमेटियां गठित कर परीक्षा केंद्रों के मानकों की जांच होगी।

फैक्ट फाइल

6 फरवरी से यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाएं शुरू होंगी।

4 मार्च 2019 को परीक्षाएं समाप्त होंगी।

107 सेंटर्स बनाए गए हैं परीक्षाओं के लिए

30 अप्रैल तक परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित किया जाएगा।

12वीं की परीक्षाओं में इस बार 36 विषयों में 1-1 पेपर होगा।

200 मीटर की केंद्र की परिधि के अंदर प्रबंधक या प्रबंध समिति के सदस्यों को आने की अनुमति नहीं होगी।

यह है स्थिति

1828 परीक्षार्थी इस बार 12वीं की परीक्षा में व्यक्तिगत परीक्षा देंगे।

509 परीक्षार्थी इस बार 10वीं की परीक्षा में व्यक्तिगत परीक्षा देंगे।

43274 रेग्यूलर परीक्षार्थी इस बार 10वीं की परीक्षा में बैठेंगे।

37916 रेग्यूलर परीक्षार्थी इस बार 12वीं की परीक्षा में बैठेंगे।

यह मानक भी होंगे पूरे

परीक्षा केंद्र पर शौचालय,

लाइट, जेनरेटर या इनवर्टर,

पक्की चारदीवारी

पानी की व्यवस्था

सभी केंद्रों को मानक पूरे करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। अगर केंद्र मानक पूरे नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

गिरजेश कुमार चौधरी, डीआईओएस, मेरठ।

Posted By: Inextlive