- एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच हुई मारपीट, छोटे भाई की मौत, बेटा गंभीर

- पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और बलवे की धाराओं में मुकदमा किया दर्ज

HARIDWAR: ज्वालापुर के मोहल्ला चाकलान में एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. बड़े भाई के परिवार ने दूसरे भाई पर लाठी डंडों और धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिससे छोटे भाई की मौत हो गई और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. इस मामले में छह लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या व बलवे की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

घर में ताला लगाकर आरोपी फरार

पुलिस के मुताबिक, ज्वालापुर रामलीला चौक के पास मोहल्ला चाकलान में गुलशैद व उसके छोटे भाई हाफिज दिलशाद का घर अगल-बगल है. दिलशाद के घर में दूसरी मंजिल पर मकान का निर्माण चल रहा था. मंडे सुबह छत डालने की तैयारी की जा रही थी. सीमेंट, रेत और बजरी मिक्स करने के लिए दिलशाद ने मिक्सर मशीन मंगाई थी. मशीन गुलशैद के घर के बाहर खड़ी करने पर उसने और उसके बेटों ने विरोध किया. इस बात को लेकर उनकी दिलशाद से कहासुनी हो गई. आरोप है कि विवाद बढ़ने पर गुलशैद व उसके बेटे कादिर, सिकंदर व रिश्तेदार नवाब, अलीशान असलम आदि ने लाठी डंडों व धारदार हथियार से दिलशाद पर हमला कर दिया. चीख पुकार सुनकर दिलशाद की पत्नी नूरजहां, बेटे आफाक व अरसलान बाहर पहुंचे और बीच बचाव का प्रयास किया. आरोप है कि हमलावरों ने उन पर भी धावा बोल दिया. जिससे आफाक के सिर में चोट आने पर वह लहुलुहान हो गया. नूरजहां व अरसलान को भी चोट आई. परिजन उन्हें कनखल के रामकृष्ण मिशन अस्पताल ले गए. जहां डाक्टरों ने दिलशाद, उम्र 55 वर्ष पुत्र अहमद हसन को मृत घोषित कर दिया. आफाक को जिला अस्पताल से हायर सेंटर रैफर किया गया है. ज्वालापुर कोतवाल मनोज कुमार मेनवाल ने बताया कि दिलशाद के बेटे अरशलान की तहरीर पर पुलिस ने गुलशैद पुत्र अहमद हसन, कादिर व सिकंदर पुत्र गुलशैद, नवाब पुत्र हबीब, अलीशान पुत्र नवाब, असलम पुत्र भूरा के खिलाफ गैर इरादतन हत्या व बलवा आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. घटना के बाद आरोपित पक्ष अपने घर में ताले लगाकर फरार हो गया.

Posted By: Ravi Pal