जैसी की संभावना व्यक्त की जा रही थी इंडोनेशिया में गिरफ्तार हुए गैंगस्टर छोटा राजन को बाली पहुंचे भारतीय सुरक्षा बलों को सौंप कर भारत प्रत्यार्पित कर दिया जायेगा परंतु एक ज्वालामुखी इस प्रक्रिया में बाधा बन गया। इंडोनेशिया के ज्वालामुखी माउंट रिंजनी से गर्म राख से धुंध फैल गयी है और प्रत्यापर्ण टाल दिया गया है।


सक्रिय हुआ माउंट रिंजनी इंडोनेशिया के बाली में मौजूद माउंट रिंजनी ज्वालामुखी एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। यह लगातार तीसरे दिन गर्म राख उगल रहा है। अब यह राख इस कदर बाली के पर्यावरण पर हावी हो गई है कि इसकी वजह से बाली आने और जाने वाली फ्लाइट्स को रद करना पड़ा है। जिसके चलते  अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को भारत लाने की राह थोड़ी मुश्किल हो गयी है। अगर यह ज्वालामुखी यूं ही राख उगलता रहा तो छोटा राजन को भारत लाने में कुछ और विलंब हो सकता है।भारतीय टीम को सूचना दी गयी
इंटरपोल ने इस बात की खबर भारतीय एजेंसियों और बाली में छोटा राजन को लेने के लिए पहुंची सीबीआई की टीम को दे दी है। माउंट रिजनी से निकल रही राख की बदौलत सिंगापुर, एडिलेड, पर्थ और सिडनी जाने और आने वाली कई फ्लाइट प्रभावित हुई हैं। वाल्केनिक एश के चलते विर्जिन आस्ट्रेलिया ने अपनी सभी फ्लाइट कैंसिल कर दी हैं। जानकारी के मुताबिक इस समय इस क्षेत्र में फ्लाइट ले जाना काफी खतरनाक हो सकता है।तीन महीने पहले भी हो चुका है ऐसा


अब से करीब तीन माह पहले भी इस ज्वालामुखी ने आग उगली थी। यह ज्वालामुखी बाली एयरपोर्ट के नजदीक है। भारतीय अधिकारियों ने उम्मीद जताई है आने वाले दिनों में स्थिति सामान्य हो जाएगी। राजन को हाल ही में इंडोनेशिया में गिरफ्तार किया गया है उस पर भारत में कई मामले दर्ज हैं जिनकी वजह से उसे भारत लाया जा रहा है।

inextlive from World News Desk

Posted By: Molly Seth