देहरादून, राज्य के 92 में से 84 नगर निकायों के लिए रविवार को हुई वोटिंग के बाद मतपेटियों में बंद 1148 प्रत्याशियों के किस्मत का पिटारा आज खुल जाएगा। मतगणना के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतगणना के लिए प्रदेश के सभी निकायों में कुल 822 टेबल लगाई गई हैं। ऊधमसिंहनगर जिले में सबसे ज्यादा 226 और रुदप्रयाग में सबसे कम 15 टेबल की व्यवस्था की गई है। सुबह 8 बजे से गणना शुरू होगी और 11 बजे से नतीजे मिलने शुरू हो जाएंगे। आयोग की मानें तो देर रात तक सभी निकायों के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

::जिलेवार मतगणना टेबल::

जिला-- संख्या

ऊधमसिंहनगर-- 226

देहरादून-- 166

नैनीताल-- 96

हरिद्वार-- 50

टिहरी-- 50

पिथौरागढ-- 42

उत्तरकाशी-- 38

चंपावत--- 34

चमोली-- 33

पौड़ी--32

अल्मोड़ा-- 28

बागेश्वर-- 15

रुद्रप्रयाग-- 12

चुनाव एक नजर में

-92 में से 84 निकायों में चुनाव।

-84 मेयर, नगर पालिका अध्यक्ष व नगर पंचायत अध्यक्ष चुने जाएंगे

-7 मेयर, 39 पालिका अध्यक्ष व 38 नगर पंचायत अध्यक्ष

-सभी निकायों में 1064 सदस्य (पार्षद और सभासद)

-84 निकायों के 1148 पदों के लिए अपनी किस्मत आजमा रहे हैं 4978 प्रत्याशी।

- 2013 में केवल 72 व इस बार 84 निकायों में हुए चुनाव

2013 में बीजेपी का था दबदबा::

2013 के निकाय चुनाव में नगर निगमों की बात करें तो पांच निगमों में बीजेपी का दबदबा रहा। देहरादून में भाजपा से विनोद चमोली, ऋषिकेशा(तत्कालीन नगर पालिका)से निर्दलीय दीप शर्मा, हरिद्वार में भाजपा से मनोज गर्ग, कोटद्वार(तत्कालीन नगर पालिका)से शशि नैनवाल, हल्द्वानी में भाजपा से जोगेंद्र रौतेला, काशीपुर में निर्दलीय ऊषा चौधरी व रुद्रपुर में बीजेपी से ममता रानी विजयी हुई थीं। अब ऋषिकेश व कोटद्वार नगर निगम बन गए हैं, जहां इस बार मेयर निर्वाचित होने हैं। इस प्रकार से राज्य में 7 मेयर चुने जाने हैं।

Posted By: Inextlive