-परिषदीय स्कूलों के बच्चों ने चलाया जन जागरूकता अभियान

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: लोकसभा चुनाव के दौरान बड़ी संख्या में मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रशासन की ओर से सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे है. मतदाताओं में जनतंत्र के महान पर्व में अपनी भागीदारी अधिक से अधिक संख्या में बढ़ाने के लिए सिटी के परिषदीय स्कूलों की तरफ से रविवार को जागरुकता रैली निकाली गई. इसमें बीएसए संजय कुशवाहा, नगर शिक्षा अधिकारी ज्योति शुक्ला समेत कुल 10 स्कूलों के बच्चों, टीचर्स ने पार्टिसिपेट किया. इस दौरान रैली राजापुर स्थित प्राथमिक विद्यालय से बीएसए द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

बच्चों ने जमकर लगाए नारे

राजापुर प्राथमिक विद्यालय से शुरू हुए मतदाता जागरुकता रैली के दौरान पूरे रास्ते बच्चें उत्साह में दिखे. इस दौरान बच्चे हाथों में मतदाता जागरुकता के लिए स्लोगन वाली तख्तियां लेकर नारे लगाते चल रहे थे. बच्चों के उत्साह को देखकर सड़क से गुजरने वाले लोग भी खुद को खड़ा होकर रैली को देखने से रोक नहीं सके. इस दौरान बच्चे बुलंद आवाज में 'सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो' का नारा लगा रहे थे. रैली राजापुर प्राथमिक विद्यालय से शुरू होकर ट्रैफिक लाइन तक पहुंची. बीएसए ने बताया कि मतदाता जागरूकता के लिए लगातार रैली निकाली जा रही है. ग्रामीण क्षेत्र के साथ ही सिटी में भी जागरूकता रैली निकाली जा रही है.

Posted By: Vijay Pandey