Bareilly : अगर आपने अभी तक वोटर आई कार्ड नहीं बनवाया है या फिर वोटिंग लिस्ट में नाम गलत हो गया है या फिर वोटिंग से जुड़ी किसी भी प्रकार की प्रॉŽलम है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आपके पास अभी भी मौका है. इसके लिए डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन आफिस की ओर से सभी तहसील पर हेल्प डेस्क के साथ-साथ हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं. इन नंबर पर फोन कर लोग अपनी प्रॉŽलम को सॉल्व कर सकते हैं. यही नहीं ऑनलाइन जाकर भी नये वोट के लिए अप्लाई कर सकते हैं. वह अपने एरिया के बूथ लेवल ऑफिसर से भी संपर्क कर सकते हैं.


प्रॉŽलम की जाएगी सॉल्व वोटर को किसी भी प्रकार की प्रॉŽलम ना हो इसके लिए इलेक्शन आफिस की ओर से डिस्ट्रिक्ट में लोकसभा में रिटर्निंग ऑफिसर यानी आरओ और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर यानी एआरओ बनाए गए हैं। बरेली में दो लोकसभा सीट हैं। बरेली लोकसभा 25 के  आरओ डीएम अभिषेक प्रकाश हैं। इसके अलावा लोकसभा सीट आंवला 24 के आरओ एडीएम ई ए के उपाध्याय हैं। इसके अलावा एसडीएम, तहसीलदार और चकबंदी अधिकारियों को एआरओ बनाया गया है। इन सभी की जिम्मेदारी होगी कि वोटर की पूरी हेल्प के साथ-साथ पोलिंग सेंटर पर ठीक प्रकार से वोटिंग करायी जाए। इन्हें बनाया गया है एआरओ आंवला लोकसभा में एसडीएम आंवला, फरीदपुर, एसीएम सेकेंड, तहसीलदार आंवला और तहसीलदार फरीदपुर को एआरओ बनाया गया है।


दूसरी ओर लोकसभा सीट बरेली में एसडीएम मीरगंज, सदर, नवाबगंज, सिटी मजिस्ट्रेट, एसीएम फस्र्ट, तहसीलदार सदर, नवाबगंज, चकबंदी अधिकारी सुभाषनगर, खंड विकास अधिकारी नवाबगंज, तहसीलदार मीरगंज, खंड विकास अधिकारी फतेहगंज पश्चिमी को एआरओ बनाया गया है। लोग इनसे संपर्क कर सकते हैं।

'वोटर्स की प्रॉŽलम दूर करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। नए वोटर भी बनाए जा रहे हैं और वोटिंग लिस्ट में गलतियों को भी सुधारा जा रहा है। हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर लोग अपनी प्रॉŽलम को दूर करने के उपाय जान सकते हैं.' -ए के उपाध्याय, डिप्टी डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर बरेली

Posted By: Inextlive