-निर्वाचन विभाग को वोटर लिस्ट के मिलान में हो रही दिक्कत

-31 जनवरी को फाइनल वोटर लिस्ट होगी प्रकाशित

बरेली-लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 31 जनवरी 2019 को फाइनल वोटर लिस्ट प्रकाशित की जाएगी, लेकिन वोटर लिस्ट के प्रकाशन से पहले दिक्कत आनी शुरू हो गई है। निर्वाचन विभाग के द्वारा डीईओ पोर्टल के रोल 1 एसयूपी 1 2019 सॉफ्टवेयर पर अपलोड की गई बरेली की 5 विधानसभा क्षेत्रों के 55 पोलिंग बूथ की लिस्ट ही डाउनलोड नहीं हो रही है। सॉफ्टवेयर में एरर शो रहा है। ऐसे में वोटर लिस्ट का मिलान रुक गया है। सहायक निर्वाचन अधिकारी बरेली ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिस्ट भेजकर इसे अपडेट करने के लिए लिखा है। वोटर लिस्ट 18 जनवरी 2019 तक सभी निर्वाचन अधिकारियों के पास भेजी जानी थी, ताकि मिलान हो सके।

इन बूथ की वोटर लिस्ट नहीं खुली

विधानसभा क्षेत्र पोलिंग बूथ

बरेली -52, 111, 118, 131, 154, 193, 225, 252, 266, 303, 316, 327, 332, 334, 343, 368, 373, 375, 376, 381, 387 और 402

बरेली कैंट 32, 87, 110, 135, 211, 227, 236, 239, 263, 264, 287, 303, 318, 328, 332 और 334

भोजीपुरा - 91, 96, 118, 190, 249, 298, 368, 371, 399 और 404

बहेड़ी 43, 212, 277 और 332

नवाबगंज 137

किसी नेता और अभिनेता का न लगा हो फोटो

निर्वाचन विभाग की ओर से सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि वोटर लिस्ट प्रकाशन से पहले इसकी रैंडम चेकिंग कर ली जाए। चेकिंग के दौरान यह देख लिया जाए कि कहीं किसी कुख्यात या विख्यात व्यक्ति, नेता, अभिनेता, खिलाड़ी का फर्जी फोटो लगाकर वोट न बनवाया गया हो। इसके अलावा फोटो के सामने जानवर, फूल, पत्ती, खाली स्थान या कोई अन्य चिन्ह न लगा दिया गया हो। कम से कम 5 परसेंट रैंडम चेकिंग के आदेश दिए गए हैं।

2-----------------------------

उर्दू में भी पि्रंट होगी वोटर लिस्ट

इस बार प्रदेश के 21 जिलों की 46 विधानसभा क्षेत्रों में हिंदी के साथ उर्दू में भी वोटर लिस्ट का प्रकाशन होगा। जिन जिलों में उर्दू में वोटर लिस्ट का प्रकाशन होगा, उसमें ज्यादातर पश्चिम के हैं। इन जिलों में मुस्लिम आबादी का प्रतिशत भी काफी है। इसमें बरेली मंडल के सभी जिले शामिल हैं। जल्द ही सभी जिलों को उर्दू में वोटर लिस्ट की पीडीएफ उपलब्ध करा दी जाएगी।

इन जिलों में उर्दू में वोटर लिस्ट

बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बदायूं, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, मेरठ, हापुड़, अलीगढ़, फिरोजाबाद, लखनऊ, कानपुर नगर, अंबेडकर नगर, बहराइच, मऊ और संतकबीर नगर।

Posted By: Inextlive