दिगम्बर जैन धर्मशाला पर बने पोलिंग बूथ पर नहीं पहुंचे वोटर्स रीपोलिंग की डिमांड


Lucknow: अशर्राफाबाद वार्ड में दलाली मोहल्ला, जोहरी, फिरंगी महल सहित अन्य मोहल्लों के वोट पहले हिरन पार्क में पडऩे थे। वोटर्स के पास पर्ची भी यहीं की भेजी गई थी लेकिन रातोरात पोलिंग स्टेशन बदल दिया गया। वोटर जब हिरन पार्क पहुंचे तो वहां वोटिंग की कोई व्यवस्था ही नहीं थी। जानकारी करने पर पता चला कि अब इस पोलिंग बूथ के वोट दिगम्बर जैन धर्मशाला में पड़ेंगे।कई मुस्लिम धर्मगुरुओं के वोट भी इसी केन्द्र में थे। इसको लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। सुबह से मतदान अधिकारी वोटर्स का इंतजार करते रहे लेकिन वोटर यहां पहुंचे ही नहीं। देर शाम तक यहां एक भी वोट नहीं पड़ा था। सूने रहे बूथ
कारपोरेटर का इलेक्शन लड़ रहे प्रत्याशी नईम खान ने बताया कि इस संबंध में चुनाव आयोग, डीएम, डीजीपी को फैक्स कर दिया गया है और यह डिमांड की गई है कि यहां 28 जून को रिपोलिंग कराई जाए। उन्होंने बताया कि यहां किसी ने भी वोट नहीं दिया है। इसके अलावा कन्हैया माधोपुर वार्ड के आजादनगर मोहल्ले में एचबी इंटर कॉलेज की पोलिंग भी सूनी रही। बूथ नंबर 175 में 936 वोट पडऩे थे लेकिन केवल दोपहर दो बजे तक केवल दो वोट ही डाले गए।

Posted By: Inextlive