11

मतदेय स्थल इस बार लोस चुनाव में बढ़ाए गए

05

मतदान केंद्रों की संख्या में भी की गई है बढ़ोत्तरी

4938

मतदेय स्थलों पर इस बार लोस चुनाव में होगी वोटिंग

-------

-होली की खुमारी उतरते ही चढ़ेगा चुनावी रंग

-प्रसार प्रसार और जागरूकता के कार्यक्रम होंगे तेज

PRAYAGRAJ: होली के रंग की खुमारी जेहन से उतरते ही चुनावी रंग गाढ़ा हो जाएगा. विधान सभावार नए मतदेय स्थल व केंद्रों पर वोटर जागरूकता प्रोग्राम और तेज होंगे. चुनाव आयोग द्वारा चलाई जा रही 'स्वीप' योजना के तहत वोटिंग पाठशाला और नुक्कड़ नाटक आयोजित किए जाएंगे. विशेषज्ञ लोगों को वोटिंग के फायदे और तरीके भी बताए व सिखाएंगे. इस बार पिछले लोकसभा चुनाव के अनुपात में मतदेय स्थल व केंद्रों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है. यह बात दीगर है कि बढ़े हुए मतदेय स्थल व केंद्रों की संख्या नाममात्र की है.

सहूलियत के मद्देनजर बढ़ाए गए केंद्र

पिछले लोकसभा चुनाव में जिले के अंदर कुल 4927 मतदेय स्थल और मतदान केन्द्रों की संख्या 2193 थी. इस बार के लोकसभा चुनाव में 4938 मतदेय स्थल बनाए गए हैं. यानी इस बार 11 मतदेय स्थल बढ़ाए गए हैं. अबकी मतदान केंद्रों की संख्या 2198 होगी. पिछले चुनाव की तुलना में इस मर्तबा पांच मतदान केंद्रों की तादाद में भी इजाफा हुआ है. बढ़ाए गए मतदेय स्थलों व केंद्रों की संख्या के पीछे मतदान में लोगों की समस्या बड़ी वजह रही. जिन स्थानों पर मतदान केंद्र काफी दूर थे, वहां इस बार इनकी संख्या बढ़ाकर दूरी कम करने की कोशिश की गई है.

बॉक्स

वोटर्स की शंका का करेंगे समाधान

इस बार चुनाव के लिए बनाए गए मतदान केंद्र व मतदेय स्थलों पर ही वोटर जागरूकता के वृहद कार्यक्रम चलाए जाएंगे. टीमें सभी जगह ईवीएम व वीवीपैट के साथ उन जगहों पर पहुंचेंगी. वहां मौजूद वोटर्स को इनके जरिए ईवीएम और वीवीपैट की पूरी जानकारी दी जाएगी. साथ ही वोटरों के मन में मशीन को लेकर उठ रहे सवालों का भी टीम के सदस्य समाधान करेंगे. इतना ही नहीं गांवों में वोटर जागरूकता का लेकर नुक्कड़ नाटक भी किए जाएंगे. नाटक के जरिए मतदान न करने से होने वाले नुकसान और वोटिंग करने के फायदे बताए जाएंगे.

बाक्स

पिछले मतदेय स्थल व मतदान केंद्र

विधान सभा पुराना मत. स्थन पुराना मतदान केंद्र

फाफामऊ 409 206

सोरांव 443 227

फूलपुर 444 219

प्रतापपुर 438 233

हंडिया 416 208

मेजा 366 187

करछना 368 190

इलाहाबाद पश्चिम 426 115

इलाहाबाद उत्तरी 432 71

इलाहाबाद दक्षिणी 393 70

बारा 396 241

कोरांव 396 226

कुल 4927 2193

----------------------

नए मतदेय स्थल व मतदान केंद्र की संख्या

विधान सभा नया मत. स्थल नया मतदान केंद्र

फाफामऊ 409 207

सोरांव 443 227

फूलपुर 448 219

प्रतापपुर 439 235

हंडिया 419 209

मेजा 366 187

करछना 370 189

इलाहाबाद पश्चिम 426 115

इलाहाबाद उत्तरी 432 74

इलाहाबाद दक्षिणी 394 70

बारा 396 240

कोरांव 396 226

कुल 4938 2198

Posted By: Vijay Pandey