ALLAHABAD : जहां देशभर से आए स्टूडेंट्स को नैतिकता और जिम्मेदारी का पाठ पढ़ाया जाता है वहां रहने वाले खुद इस रिस्पांसिबिलिटी को निभाने में शायद पीछे रह गए हैं. बात हो रही है एमएनएनआईटी की. जहां पिछले चुनावों के वोटिंग परसेंटेज काफी कम रहा.


मतदाता जागरुकता अभियानइसका खुलासा हुआ इंस्टीट्यूट में डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा चलाए गए मतदाता जागरुकता अभियान के दौरान। मंडे इवनिंग इस प्रोग्राम के दौरान ऑफिसर्स ने एमएनएनआईटी स्टाफ और फैकल्टी से उनकी वोटिंग से रिलेटेड प्रॉब्लम्स के बारे में भी बात की.  बाप रे बाप इतना कमइलेक्शन के दौरान एमएनएनआईटी कैंपस में 18 से 20 पोलिंग बूथ बनाए जाते हैं, जहां इंस्टीट्यूट के स्टाफ सहित फैकल्टी के लोग भी वोटिंग करने जाते हैं। अवेयरनेस प्रोग्राम में पहुंचे डीएम आलोक कुमार ने बताया कि 2009 सहित इसके पहले के इलेक्शंस के दौरान यहां 20 परसेंट से कम वोटिंग हुई जो चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि अगर कोई दिक्कत है तो खुलकर बताइए, आपकी प्रॉब्लम सॉल्व की जाएगी। नहीं मिले कार्ड
डीएम के सवाल पर मौके पर मौजूद स्टाफ ने बताया कि उन्हें वोटर आईडी कार्ड नहीं मिले हैं। कुछ लोगों ने कम्प्लेन की कि जब वे पोलिंग बूथ पहुंचे तो पता चला कि उनका वोट पहले ही डाला जा चुका है। इसके अलावा भी कई तरह की दिक्कतें सामने आईं। कुछ लोगों ने तो नेताओं को करप्ट बताते हुए वोटिंग से पल्ला झाडऩे की बात कही। इसके जवाब में डीएम ने बताया कि इस बार कई तरह की सुविधाएं वोटर्स को दी जा रही हैं और इनका यूज करके 100 परसेंट वोट डाला जा सकता है। -इस बार इलेक्शन में बीएलओ को एपिक बाटने की जिम्मेदारी दी गई है।-बीएलओ ही मतदाता तक वोटर स्लिप भी पहुंचाएंगे।-मतदान स्थल के 100 मीटर पहले तक अपने वेहिकल से जा सकते हैं। इसकी छूट दी जाएगी।-एपिक नहीं होने पर पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस दिखाकर वोट डाला जा सकता है।नाटक ने दी सीखप्रोग्राम में आए वोटर्स को जागरूक करने के लिए इंस्टीट्यूट के एमपी हाल में शार्ट प्ले भी ऑर्गनाइज किया गया। एमएनएनआईटी और इलाहाबाद यूनिवर्सिटी द्वारा अलग-अलग दी गई परफॉर्मेंस में वोटिंग के इम्पार्टेंस बड़ी संजीदगी से बयां किया गया। स्टूडेंट्स के जीवंत अभिनय ने ऑडियंस को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। प्रोग्राम के दौरान डीएम ने इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर प्रो। पी चक्रवर्ती को वोटर आईडी कार्ड दिया। साथ ही स्टाफ को भी कार्ड डिस्ट्रीब्यूट किए गए। प्रोग्राम में डीएम के अलावा सीडीओ बी चंद्रकला भी मौजूद रहीं।

Posted By: Inextlive